इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के 23वें मुकाबले में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को मात दी. इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए कप्तान डेविड वॉर्नर ने स्वीकार किया कि उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी की. चेन्नई सुपर किंग्स ने 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी.
चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ (44 गेंदों में 75 रन,12 चौके) और फाफ डुप्लेसिस (38 गेंदों में 56 रन, छह चौके, एक छक्का) के बीच पहले विकेट की 129 रन की साझेदारी की बदौलत 18.3 ओवरों में तीन विकेट पर 173 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. इस जीत के साथ चेन्नई की टीम अंक तालिक में शीर्ष पर पहुंच गई, जबकि सनराइजर्स सबसे नीचे है.
Five wins in a row and @ChennaiIPL sit atop the table. #SRH are at No. 8. https://t.co/dvbR7X1Kzc #VIVOIPL #CSKvSRH pic.twitter.com/azvYnZOL8E
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2021
सनराइजर्स के लिए मनीष पांडे ने 46 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के से 61 रनों की पारी खेलने के अलावा वॉर्नर (55 गेंद में 57 रन, तीन चौके, दो छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की जिससे टीम तीन विकेट पर 171 रन बनाने में सफल रही,
वॉर्नर ने मैच के बाद कहा, मैंने जिस तरह बल्लेबाजी की उससे मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं (हार की). मैंने धीमी बल्लेबाजी की और फील्डरों के पास शॉट खेले. मनीष ने शानदार बल्लेबाजी की. केन (विलियमसन) और केदार (जाधव) ने हमें सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन अंत में मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं.'
उन्होंने कहा कि संभवत: मैंने 15 अच्छे शॉट फील्डरों के हाथ में खेले और ये वे शॉट थे जो पारी को बना और बिगाड़ सकते हैं. मैंने काफी अधिक गेंद खेली. अंत में हमने अच्छी टक्कर दी, लेकिन सुपर किंग्स के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की.
वहीं, सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उन्हें दिल्ली में इस तरह की पिच की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने आगे कहा कि हमने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन इसका मतलब यह नहीं हुआ कि हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं थी. हैरान हूं कि दिल्ली का विकेट इतना अच्छा था और ओस भी नहीं थी. सलामी जोड़ी ने काफी अच्छी साझेदारी की.
An insightful conversation post-game between the two wicket-keepers from the #CSKvSRH clash 👌👌#VIVOIPL @msdhoni @jbairstow21 pic.twitter.com/Z64DpqTIQK
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2021
पिछले साल के प्रदर्शन की तुलना इस साल के प्रदर्शन से करने पर धोनी ने कहा, 'खिलाड़ियों ने इस साल अधिक जिम्मेदारी ली है. अगर आप पिछले आठ से 10 साल को देखें तो हमारी टीम में काफी बदलाव नहीं हुए हैं. हम उन खिलाड़ियों की भी सराहना करते हैं, जिन्हें मौका नहीं मिला. भरोसा कायम रखने का प्रयास करते हैं और जब आपको मौका मिले जो आपको इसके लिए तैयार रहना चाहिए. ड्रेसिंग रूम में अच्छा माहौल रखना महत्वपूर्ण है. हमें उन खिलाड़ियों को भी श्रेय देना होगा जो नहीं खेल रहे.'