आईपीएल में सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद भी बीसीसीआई सुप्रीमो एन श्रीनिवासन ने प्रेसीडेंट पद नहीं छोड़ा और शुक्रवार को उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ा. अब हालत यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने पद छोड़ने का कड़ा आदेश दे दिया. इतना ही नहीं, देश की इस उच्चतम अदालत ने लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर को यह महत्वपूर्ण पद थमा दिया. अब श्रीनिवासन और उनके चहेतों के पास कोई चारा नहीं है, सिवा इसे मानने के. अदालत ने अपने फैसले में कई सारे कन्फ्यूज भी दूर किए, मसलन आईपीएल के इस सत्र में सभी टीमें खेलेंगी. यह स्वागत योग्य है.
किसी टीम को इसलिए अयोग्य करार देना कि उसके कुछ खिलाड़ी फिक्सिंग में शामिल थे या उन पर आरोप था, अनुचित होता. इसके अलावा एक पूरी तरह से तैयार टूर्नामेंट को भारी चोट पहुंचती. सुप्रीम कोर्ट ने इस ऐतिहासिक फैसले में खेल भावना का ध्यान रखा, यह सराहनीय है.
गावस्कर ने बल्लेबाजी में बहुत सारे झंडे गाड़े हैं और उनके नाम ढेरों कीर्तिमान हैं. डॉन ब्रैडमैन का अद्भुत रिकॉर्ड तोड़ने वाले वह पहले बल्लेबाज थे. खेलों में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने माइक थामा और अपनी शानदार कमेंट्री से लोगों का दिल जीता. अब अवसर है एक नया और चुनौती भरा रोल निभाने का.
प्रशासन और वह भी क्रिकेट का बहुत ही नाजुक और संतुलन वाला दायित्व है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट की निगाहें भी उन पर लगी रहेंगी. यानी एक चूक भी उनके लिए भारी पड़ सकती है. ज़ाहिर है उन्हें हर कदम सोच समझकर उठाना होगा.
लेकिन इस सुनवाई और आदेशों के बीच एक सुकून भरी खबर भी आई कि अदालत ने भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है, जैसा कि मीडिया के एक वर्ग में कहा गया. यहां तक कि याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने भी धोनी के बारे में किसी भी तरह की टिप्पणी से इनकार किया. उन्होंने भी साफ किया कि अदालत ने धोनी के बारे में कोई प्रतिकूल टिप्पणी नहीं की और न ही उनकी कोई चर्चा हुई. यह स्पष्टीकरण जरूरी है. धोनी और उनकी टीम इस समय टी20 वर्ल्डकप जीतने के मिशन पर हैं और अब तक टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. ऐसे में उनके खिलाफ बातें उछालने से उनका और टीम का मनोबल कितना गिरेगा, यह आसानी से समझा जा सकता है. विघ्नसंतोषी ऐसा कर सकते हैं, लेकिन सच्चे क्रिकेटप्रेमी नहीं. उम्मीद है कि भारतीय टीम उसी उत्साह से खेलेगी और धोनी दूसरी बार यह ट्रॉफी जीतने में सफल होंगे.