scorecardresearch
 

रन लुटाने में सुरेश रैना ने तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड

कामचलाउ स्पिनर सुरेश रैना ने दक्षिण अफ्रीका की पारी के आखिरी ओवर में 26 रन लुटाये जो भारत की तरफ से ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय में नया रिकॉर्ड है.

Advertisement
X
सुरेश रैना
सुरेश रैना

कामचलाउ स्पिनर सुरेश रैना ने दक्षिण अफ्रीका की पारी के आखिरी ओवर में 26 रन लुटाये जो भारत की तरफ से ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय में नया रिकॉर्ड है.

Advertisement

रैना ने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2007 में एक ओवर में 25 रन दिये थे. एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड युवराज के नाम ही है.

उन्होंने 2007 में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड पर छह छक्के लगाकर 36 रन बटोरे थे.

रैना का पारी का आखिरी ओवर घटनाप्रधान रहा. इसमें पहली दो गेंद पर जस्टिन ओनटोंग ने चौका और छक्का लगाया जबकि तीसरी गेंद पर वह बोल्ड हो गये.

नये बल्लेबाज एल्बी मोर्कल ने आखिरी तीन गेंद पर दो छक्के और एक चौका जड़ा.

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जैक कैलिस और कोलिन इंग्राम ने दूसरे विकेट के लिये 13. 2 ओवर में 119 रन जोड़े जो इस टीम का नया रिकॉर्ड है. इससे पहले का रिकॉर्ड ग्रीम स्मिथ और हर्शल गिब्स के नाम पर था जिन्होंने 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर 111 रन की साझेदारी की थी.

Advertisement
Advertisement