scorecardresearch
 

मैं ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा: रैना

सुरेश रैना एकदिवसीय मैचों में भले ही फिनिशर की भूमिका निभाते रहे हैं लेकिन बायें हाथ के इस बल्लेबाज का मानना है कि उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने से कोई परहेज नहीं क्योंकि इससे उन्हें अपनी पारी को लेकर बेहतर रणनीति बनाने तथा भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने का मौका मिलेगा.

Advertisement
X
सुरेश रैना
सुरेश रैना

Advertisement

सुरेश रैना एकदिवसीय मैचों में भले ही फिनिशर की भूमिका निभाते रहे हैं लेकिन बायें हाथ के इस बल्लेबाज का मानना है कि उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने से कोई परहेज नहीं क्योंकि इससे उन्हें अपनी पारी को लेकर बेहतर रणनीति बनाने तथा भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने का मौका मिलेगा.

रैना ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा कि निश्चित तौर पर मैं उपरी क्रम में बल्लेबाजी करना चाहूंगा. यदि मुझे मौका दिया जाता है तो मैं अपना शत प्रतिशत योगदान दूंगा क्योंकि इससे मुझे अधिक ओवर खेलने का मौका मिलेगा. मैंने पांचवें, छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया है जहां आपको आखिर तक बल्लेबाजी करने की जरूरत पड़ती है.’

भारत ने अभी श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर रखी है. रैना भले ही भारत की वनडे टीम का अहम हिस्सा है लेकिन उनका टेस्ट औसत 30 से कम है. बायें हाथ के इस बल्लेबाज को हालांकि टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘यदि आप मेरे टेस्ट प्रदर्शन की बात कर रहे हैं तो मैंने अपनी पिछली तीन पारियों में से एक में अर्धशतक बनाया था. मेरा मानना हे कि मैं टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकता हूं.’ रैना की निगाह आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली श्रृंखला में वापसी पर टिकी हैं और इसलिए वह छह से दस फरवरी के बीच होने वाले ईरानी कप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, ‘हां, ईरानी ट्राफी बहुत महत्वपूर्ण होगी लेकिन अभी मेरा ध्यान रविवार को होने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने पर लगी है. हमने हालांकि श्रृंखला जीत ली है लेकिन यदि हम 4-1 से जीत दर्ज करते हैं तो यह अच्छा रहेगा.’

रैना ने बताया कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंगूठे की चोट से पूरी तरह उबर गये हैं. मोहाली मैच से पहले अभ्‍यास सत्र में धोनी के अंगूठे में चोट लग गयी थी. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने नेट्स पर लंबा समय बिताया और वह रविवार के मैच के लिये उपलब्ध रहेंगे.’

रैना ने इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से दो मैच यहां खेले हैं और उन्हें इस नये अंतरराष्ट्रीय मैच स्थल की पिच के बारे में थोड़ी जानकारी है. उन्होंने कहा, ‘इस मैच में टॉस अहम भूमिका निभाएगा तथा बल्ले और गेंद के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा.’

Advertisement
Advertisement