इंग्लैंड की सरजमी पर भारत ने लगभग 24 साल बाद वनडे सीरीज जीता. इस जीत में धुरंधर सुरेश रैना ने अहम किरदार निभाया, वहीं जीत के साथ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की ताज में एक और रत्न जुड़ गया. सुरेश रैना भी इस बाबत अपने कप्तान की जमकर तारीफ करते हैं. रैना कहते हैं कि धोनी तीनों फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं.
रैना ने कहा कि वह चाहे इंडिया के लिए खेलें या चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुझे हमेशा उन्हें कप्तान का सपोर्ट मिला है. उन्होंने कहा, 'जब आपका कप्तान आप पर भरोसा दिखाता है तो परफॉर्म करना काफी हद तक आसान हो जाता है. बाएं हाथ के इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने कहा कि कप्तान का भरोसा ही वो राज है जिसकी बदौलत चेन्नई हो या टीम इंडिया सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं.'
रैना इन दिनों चेन्नई में चैंपियंस लीग टी-20 की तैयारियों में लगे हुए हैं. रैना ने कहा कि उन्होंने इंग्लैंड सीरीज में नंबर 5 पर बैटिंग की लेकिन वह CSK के लिए नंबर 3 पर बैटिंग करने वाले हैं. रैना कहते हैं, 'मैं खुद को तैयार कर रहा हूं. इंग्लैंड सीरीज में मिली जीत से टीम का मनोबल बढ़ा है और आगे आने वाले समय में हम और अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'