पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले स्टुअर्ट बिन्नी ने कहा है कि अनिल कुंबले का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर गेंदबाजी प्रदर्शन के मामले में शीर्ष दस में शामिल होना उनके लिए हैरानी की बात है.
भारतीय हरफनमौला स्टुअर्ट बिन्नी ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ उनके प्रदर्शन (4 रन देकर 6 विकेट) में तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात ने मदद की. बिन्नी के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने महज 105 रन बनाने के बावजूद मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली.
बिन्नी ने कहा, 'मेरी ताकत विकेट पर गेंद को स्विंग कराना है. यहां हालात मेरे अनुकूल थे . वैसे दुनिया के शीर्ष दस गेंदबाजों में शुमार होना हैरानी की बात है.' बिन्नी ने कुंबले का 1993 का रिकॉर्ड तोड़ा जब हीरो कप फाइनल में उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे.
बिन्नी ने कहा कि टीम को बांग्लादेश को सस्ते में आउट करने का यकीन था. उन्होंने कहा, हमने कभी नहीं सोचा था कि हम खेल से बाहर हैं . पारी खत्म होने के बाद हालांकि हम अपनी बल्लेबाजी से दुखी थे . उसने कहा , लेकिन हमने ब्रेक में आपस में बात की और बाद में अच्छी गेंदबाजी की. जिस तरह हमें बल्लेबाजी में मुश्किल आई, वही हालात उनके लिए भी थे. ऐसे में कुछ विकेट जल्दी लेकर दबाव बनाना आसान था और हमने वही किया.