scorecardresearch
 

गूगल सर्च में टॉप पर रहे सुशील कुमार

भारत के लिए दो ओलंपिक मेडल जीत चुके पहलवान सुशील कुमार को ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान गूगल पर सबसे ज्यादा बार खोजा गया.

Advertisement
X
सुशील कमार
सुशील कमार

भारत के लिए दो ओलंपिक मेडल जीत चुके पहलवान सुशील कुमार को ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान गूगल पर सबसे ज्यादा बार खोजा गया.

Advertisement

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट शूटर अभिनव बिंद्रा, जिन्होंने अपने आखिरी कॉमनवेल्थ गेम्स में सोने पर निशाना लगाया. इसके अलावा विजेंदर सिंह (बॉक्सिंग), योगेश्वर दत्त (रेसलिंग), विकास गोड़ा (डिस्कस थ्रो) और पी कश्यप (बैडमिंटन) के बारे में भी खूब खोज की गई.

गूगल इंडिया के मुताबिक सुशील कुमार के नेतृत्व में भारतीय पहलवान दल ने कुल 5 गोल्ड समेत कुल 13 मेडल जीते. लोगों में गोल्ड जीतने वाली महिला पहलवान विनेस फोगाट को लेकर भी काफी उत्सुकता थी.

अगर खेल की बात करें तो भारतीयों ने बैडमिंटन के बारे में सबसे ज्यादा खोजबीन की. भारतीय शटलर पी कश्यप ने बैडमिंटन के मेंस सिंगल इवेंट में गोल्ड जीत भारत का 32 साल का इंतजार खत्म करवाया. खेलों के मामले में सर्च के लिहाज से बॉक्सिंग और रेसलिंग दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे.

Advertisement
Advertisement