ओलंपिक में दो पदक विजेता सुशील कुमार ने जोहानिसबर्ग में कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप के दूसरे दिन स्वर्ण पदक जीता है. तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में सुशील ने स्वर्णिम वापसी की है.
सुशील ने रविवार को कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप में पुरुषों के 74 किलोग्राम वर्ग श्रेणी के फाइनल में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.
भारतीय पहलवान ने फाइनल में स्थानीय पहलवान जोहानेस पेट्रस को 8-0 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की. इस प्रकार सुशील ने कॉमनवेल्थ स्तर पर अपना पांचवां पदक हासिल किया है.
गोल्ड मेडल जीतने के बाद सुशील कुमार ने एक भावुक ट्वीट करते हुए लिखा है कि तीन साल बाद इंटरनेशनल रेसलिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत को मेरे गुरु और देश को समर्पित करता हूं.
It’s a very proud and emotional moment for me as I have returned to the mat on international level after a gap of 3years. I want to dedicate this Gold medal won in #Commonwealthwrestlingchampionship at #SouthAfrica to my guru and to my Nation. JaiHind🇮🇳
— Sushil Kumar (@WrestlerSushil) December 17, 2017
पहले दिन ग्रीको रोमन वर्ग में क्लीनस्वीप करते हुए 10 स्वर्ण और इतने ही रजत पदक अपने नाम किए थे.
भारत की ओर से राजेंदर कुमार (55 किग्रा), मनीष (60 किग्रा), विकास (63 किग्रा), अनिल कुमार (67 किग्रा), आदित्य कुंडू (72 किग्रा), गुरप्रीत (77 किग्रा), हरप्रीत (82 किग्रा), सुनील (87 किग्रा), हरदीप (97 किग्रा) और नवीन (130 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीते.
नवीन (55 किग्रा), ज्ञानेंद्र (60 किग्रा), गौरव शर्मा (63 किग्रा), मनीष (67 किग्रा), कुलदीप मलिक (72 किग्रा), मनजीत (77 किग्रा), अमरनाथ (82 किग्रा), प्रभपाल सिंह (87 किग्रा), सुमित (97 किग्रा) और सोनू (130 किग्रा) ने रजत पदक अपने नाम किए.
इससे पहले सुशील कुमार ने राष्ट्रीय कुश्ती चैपियनशिप के पुरुषों के 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले बिना ही स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. सुशील ने अपने चिर परिचित अंदाज में शुरुआती दो दौर में अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात दी, लेकिन उन्हें क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में कोई चुनौती नहीं मिली.