जेम्स सदरलैंड को 2015 विश्व कप के बाद तक के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर पुन: नियुक्ति दी है. सीए ने इसकी जानकारी दी है. सदरलैंड ने वर्ष 2001 में 35 बरस की उम्र में सीए में शीर्ष पद हासिल किया था और वह संस्था के सबसे युवा मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे.
उनका मौजूदा कार्यकाल जून 2015 में खत्म हो रहा था.
सदरलैंड ने संवाददाताओं से कहा, ‘बोर्ड ने अगले साल के आगे भी मुझे सीईओ बनाए रखकर मुझ पर जो भरोसा और विश्वास जताया है उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं.’
उन्होंने कहा, ‘खेल की अगुआई करना बड़े सम्मान की बात है और क्रिकेट को ऑस्ट्रेलिया का पसंदीदा खेल बनाने की हमारी रणनीति को अंजाम तक पहुंचाने के लिए मैं पहले की तरह की जुनूनी हूं.’