भारत की युवा बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी शिजियान वांग को हराकर 1,25,000 डॉलर इनामी स्विस ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं.
दो बार की चैंपियन सायना नेहवाल को हालांकि बाहर का रास्ता देखना पड़ा है लेकिन पुरुष एकल में पारूपल्ली कश्यप अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहे हैं.
विश्व की नौवीं वरीय खिलाड़ी सिंधु ने शिजियान को 45 मिनट में 21-17, 21-15 से हराया. इन दोनों के बीच यह तीसरी भिड़ंत थी. तीनों ही मौकों पर सिंधु विजयी रही हैं.
इससे पहले सिंधु ने शिजियान को बीते साल विश्व चैंपियनशिप में हराया था. अब सेमीफाइनल में सिंधु का सामना चीन की सुन यू से होगा. यह मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा.
सिंधु तो क्वार्टर फाइनल में चीनी बाधा पार करने में सफल रहीं लेकिन सायना को इस काम में सफलता नहीं मिली. सायना को विश्व की तीसरी वरीय खिलाड़ी यिहान वांग के हाथों 17-21, 12-21 से हार मिली. यह मैच 38 मिनट चला.
सायना और वांग के बीच अब तक कुल आठ मुकाबले हुए हैं, जिनमें से सात में वांग की जीत हुई है. पुरुष एकल में कश्यप ने चीनी ताइपे के तेन चेन चोउ को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
विश्व के 19वें वरीय खिलाड़ी कश्यप ने अपने से ऊंचे वरीय खिलाड़ी चोउ को एक घंटे 14 मिनट तक चले मुकाबले में 15-21, 23-21, 21-18 से हराया.
अगले दौर में कश्यप का सामना चीन के तियान होवेई से होगा.