स्विस कानून मंत्रालय के मुताबिक फुटबॉल में भ्रष्टाचार की जांच के दौरान ज्यूरिख में गिरफ्तार किये गए सात फीफा अधिकारियों में से एक को अमेरिका के हवाले कर दिया गया है.
स्विस मंत्रालय ने आरोपी को अमेरिका को सौंपा
मंत्रालय ने कहा कि उस अधिकारी को बुधवार को अमेरिका के हवाले किया गया. हालांकि मंत्रालय ने अधिकारी कीपहचान नहीं बताई. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘उसे तीन सदस्यीय अमेरिकी पुलिस दल के हवाले किया गया जो न्यूयार्क की उड़ान में उसके साथ थे.’
अमेरिका भेजे जाने पर जताई थी सहमति
अमेरिका को सौंपे गए अधिकारी ने पिछले सप्ताह अमेरिका भेजे जाने पर मंजूरी जता दी थी जबकि बाकी छह निर्वासन का विरोध कर रहे हैं. इन सातों अधिकारियों को बीती 27 मई को ज्यूरिख के एक आलीशान होटल में छापे के दौरान गिरफ्तार किया गया था.