तमिलनाडु ने दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है. रविवार को फाइनल में उसने बड़ौदा को 7 विकेट से मात दी. बड़ौदा के 121 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु ने 12 गेंदें शेष रहते 3 विकेट पर 123 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. तमिनलनाडु की टीम पहली बार 2006-07 में चैम्पियन बनी थी.
तमिलनाडु की ओर से सलामी बल्लेबाज सी हरि निशांत (35), बाबा अपराजित (नाबाद 29) और कप्तान दिनेश कार्तिक (22) की पारियां खेलीं, शाहरुख खान ने अंत में 7 गेंद में नाबाद 18 रन बनाए. इससे पहले बड़ौदा की टीम विष्णु सोलंकी (49) और अतीत सेठ (29) के बीच 7वें विकेट की 58 रनों की साझेदारी के बावजूद 9 विकेट पर 120 रन ही बना सकी.
Mr @JayShah, Honorary Secretary, BCCI, hands over the @Paytm #SyedMushtaqAliT20 Trophy to the Tamil Nadu skipper @DineshKarthik. 👏🏆 pic.twitter.com/drv5eGAldn
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 31, 2021
मोटेरा में बाएं हाथ के स्पिनर एम सिद्धार्थ (20/4) की फिरकी के जादू की सामने बड़ौदा की बल्लेबाजी चल नहीं पाई. आर साई किशोर ने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. सोलंकी और सेठ ने हालांकि अंतिम 4 ओवरों में 50 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे तमिलनाडु के लिए एन जगदीशन (14) और निशांत ने पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े. लुकमान मेरिवाला ने जगदीशन को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. निशांत और बाबा अपराजित ने इसके बाद 12वें ओवर में टीम का स्कोर 67 रन तक पहुंचाया. बाबा शफी पठान ने निशांत को भार्गव भट्ट के हाथों कैच कराके पवेलियन भेजा.
अपराजित और कार्तिक ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. टीम को अंतिम 6 ओवरों में जीत के लिए 40 रनों की दरकार थी. कार्तिक ने पठान पर लगातार दो चौके के साथ तमिलनाडु का पलड़ा भारी किया. सेठ ने हालांकि कार्तिक को पवेलियन भेजा, लेकिन शाहरुख ने मेरिवाला पर दो चौके और छक्का जड़कर टीम की जीत सुनिश्चित की.
7⃣-wicket victory 👌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 31, 2021
8⃣ wins in a row 👏
M Siddharth starred with the ball as Tamil Nadu beat Baroda in the @Paytm #SyedMushtaqAliT20 #Final to clinch the title. 🏆
Watch the highlights of the #TNvBDA summit clash 🎥👇https://t.co/kvbYQJdsD6 pic.twitter.com/7vsXL1TPDM
तमिलनाडु के कप्तान कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे गेंदबाजों ने सही साबित किया. स्पिनरों आर साई किशोर और बाबा अपराजित ने गेंदबाजी की शुरुआत की. अपराजित ने पारी के दूसरे ओवर की अपनी पहली ही गेंद पर निनाद राथवा (1) को अरुण कार्तिक के हाथों कैच करा दिया,
सेमीफाइनल में टीम की जीत में अर्धशतक जड़ने वाले कप्तान केदार देवधर (16) ने एम सिद्धार्थ पर लगातार दो चौके मारे, लेकिन बाएं हाथ के इस स्पिनर की गेंद को एन जगदीशन के हाथों में खेल गए. सिद्धार्थ ने अगले ओवर में स्मिट पटेल (1) को एलबीडब्ल्यू किया, जबकि भानु पूनिया (0) रन आउट हुए, जिससे बड़ौदा का स्कोर 28 रन पर 4 विकेट हो गया.
पावर प्ले में सभी छह ओवर स्पिनरों ने किए जिसमें बड़ौदा की टीम तीन विकेट खोकर 28 रन ही बना सकी. सिद्धार्थ ने अपने तीसरे और पारी के नौवें ओवर में अभिन्यु सिंह राजपूत (2) और सिद्धार्थ ककाडे (4) को भी पवेलियन भेजा.
4⃣-0⃣-2⃣0⃣-4⃣! 👏👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 31, 2021
M Siddharth was on a roll & scalped four wickets in the @Paytm #SyedMushtaqAliT20 #Final against Baroda. 👍👍 #TNvBDA
Watch his impressive bowling performance 🎥👇https://t.co/DgG1ZWzX9K pic.twitter.com/XDlxfSIlST
सोलंकी ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और उन्हें सेठ के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला. दोनों ने 12वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। सोलंकी और सेठ ने अंतिम चार ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाज की. सेठ ने 17वें ओवर में सोनू यादव पर दो चौके मारे और फिर अगले ओवर में लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन पर छक्का जड़ा.
यादव ने सेठ को आउट करके सोलंकी के साथ उनकी साझेदारी का अंत किया। सोलंकी ने इस ओवर में दो छक्के मारे जबकि भार्गव भट्ट (नाबाद 12) ने अंतिम ओवर में एम मोहम्मद की गेंद पर चौका और छक्का जड़ा. सोलंकी पांचवीं गेंद पर रन आउट हुए. उन्होंने 55 गेंद की अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के जड़े.