scorecardresearch
 

T-20 लीगः चेन्नई के सामने चित हुआ हैदराबाद, धोनी बने 'मैन ऑफ द मैच'

महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 67) की कप्तानी पारी की बदौलत चेन्नई ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए टी-20 लीग के एक मैच में हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद चेन्नई के बैंगलोर के बराबर 12 अंक हो गए हैं.

Advertisement
X
एम एस धोनी
एम एस धोनी

महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 67) की कप्तानी पारी की बदौलत चेन्नई ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए टी-20 लीग के एक मैच में हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद चेन्नई के बैंगलोर के बराबर 12 अंक हो गए हैं लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वह बैंगलोर से पीछे है.

Advertisement

हैदराबाद 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर कायम है. चेन्नई ने हैदराबाद द्वारा दिए गए 160 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच चुने गए धोनी 37 गेंदों पर सात चौके और चार छक्के लगाकर नाबाद लौटे.

क्रिस मौरिस शून्य पर नाबाद रहे. हैदराबाद की ओर से अमित मिश्रा ने तीन विकेट लिए. अंतिम 30 गेंदों पर सुपर किंग्स को जीत के लिए 46 रनों की जरूरत थी. करण शर्मा द्वारा फेंका गया पारी का 16वां ओवर मेडन जाने के बाद सुपर किंग्स को 24 गेंदों पर 46 रन बनाने थे.

करण ने चार ओवर में एक मेडन सहित आठ रन खर्च किए. पारी का 17वां ओवर लेकर डेल स्टेन आए. धोनी ने पहली गेंद को लांग ऑन पर छक्के के लिए उड़ाया और फिर दूसरी गेंद को भी उसी दिशा में छह रनों के लिए भेज दिया. स्टेन के इस ओवर में 14 रन बने.

Advertisement

अब सुपर किंग्स को 18 गेंदों पर 32 रन बनाने रह गए थे. 18वां ओवर लेकर इशांत शर्मा आए. पहली गेंद पर ड्वेन ब्रावो (7) ने दो रन लिए लेकिन दूसरी गेंद पर वह सीमा रेखा पर आशीष रेड्डी के हाथों लपक लिए गए. इशांत के इस ओवर में चार रन बने. अब सुपर किंग्स को जीत के लिए 12 गेंदों पर 28 रन बनाने थे.

स्टेन 19वां ओवर लेकर आए. पहली गेंद पर धोनी ने दो रन लिए और फिर दूसरी गेंद को चार रनों के लिए भेज दिया. इसके बाद तीसरी गेंद को धोनी ने छक्के के लिए उड़ा दिया. अब नौ गेंदों पर 16 रन बनाने थे. चौथी गेंद पर एक रन बना. पांचवीं गेंद पर रवींद्र जडेजा (1) प्वाइंट पर अमित मिश्रा के हाथों लपके गए. छठी गेंद पर मौरिस एक भी रन नहीं ले सके.

अब सुपर किंग्स को अंतिम 6 गेंदों पर जीत के लिए 15 रन बनाने थे. अंतिम ओवर लेकर आशीष रेड्डी आए. पहली गेंद वाइड रही. उसके बदले फेंकी गई गेंद पर धोनी रन नहीं ले सके लेकिन तीसरी गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ दिया. चौथी गेंद वाइड रही.

विकेट कीपर उसे रोक नहीं सके और गेंद चार रनों के लिए मैदान से बाहर चली गई. अब तीन गेंदों पर चार रन बनाने थे. धोनी ने चौथी गेंद को चार रनों के भेजते हुए अपनी टीम के लिए शानदार जीत दर्ज की.

Advertisement

चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी. पहले विकेट के लिए मुरली विजय (18) और माइकल हसी (45) ने 65 रन जोड़े थे. मुरली, 65 के कुल योग पर मिश्रा की गेंद पर क्विंटन डे कॉक के हाथों लपके गए. मुरली ने 22 गेंदों पर दो चौके लगाए.

हसी उम्दा पारी खेलने के बाद मिश्रा की गेंद पर कॉक के हाथों लपके गए. हसी ने 26 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए. हसी का विकेट 76 रनों के कुल योग पर गिरा. रैना का विकेट 99 रन के कुल योग पर गिरा. रैना ने 13 गेंदों पर एक चौके की मदद से 13 रन बनाए.

इससे पहले, हैदराबाद ने शिखर धवन (63) के अर्धशतक की बदौलत टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही. क्विंटन रे कॉक (4) सस्ते में आउट हुए. 12 रन के कुल योग पर हैदराबाद को हनुमा विहारी (2) के रूप में दूसरा झटका लगा.

तीसरे विकेट के लिए चोट से उबरकर टीम में वापसी कर रहे धवन और कैमरन व्हाइट (2) ने 25 रनों की साझेदारी की. व्हाइट का विकेट 37 रन पर गिरा. चौथे विकेट के लिए धवन और मिश्रा (15) ने 24 रन जोड़े. 61 रनों के कुल योग पर मिश्रा रविचंद्रन का शिकार बने.

Advertisement

धवन को 14वें ओवर मे रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. तब तक 45 रन बना चुके धवन ने पांचवें विकेट के लिए थलाइवन सरगुनम के साथ 22 रनों की साझेदारी की थी. हैदराबाद का पांचवां विकेट सरगुनम (10) के रूप में गिरा. सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे डेरेन सैमी (19) ब्रावो की गेंद पर मौरिस को कैच थमा बैठे.

सैमी के जाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो चुके धवन दोबारा क्रीज पर लौटे और सातवें विकेट के लिए आशीष रेड्डी (36) के साथ अंतिम 16 गेंदों में 43 रनों की अहम साझेदारी की. धवन ने अपनी 45 गेंदों की पारी में जहां कुल 10 चौके लगाए वहीं रेड्डी ने तेज खेल दिखाते हुए 16 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के जड़े.

Advertisement
Advertisement