विराट कोहली की नाबाद 93 रन की कप्तानी पारी से बैंगलोर ने हैदराबाद को सात विकेट से हराकर पिछले मैच में सुपरओवर में मिली हार का बदला चुकता कर दिया.
क्रिस गेल लगातार दूसरे मैच में नहीं चले लेकिन कोहली ने बल्लेबाजी के लिये अनुकूल पिच पर 47 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और चार छक्के लगाये जिससे बैंगलोर ने 162 रन का लक्ष्य 17.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
इससे पहले हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमरून वाइट (34 गेंद पर 52 रन) और तिसारा परेरा (24 गेंद पर 40 रन) के बीच चौथे विकेट के लिये 80 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 161 रन बनाये थे. बैंगलोर की तरफ से आरपी सिंह ने 27 रन देकर तीन विकेट लिये.
कोहली पूरे मूड में थे और एक समय जो मैच बराबरी पर दिख रहा था उसे उन्होंने एकतरफा बना दिया. उन्होंने अपने टी-20 करियर की सर्वोच्च पारी खेली और इस बीच क्रिकेट के इस प्रारूप में 3000 रन भी पूरे किये. हैदराबाद की यह टूर्नामेंट में पहली हार है जबकि बैंगलोर की तीन मैचों में दूसरी जीत है.
कुमार संगकारा का दांव इस बार नहीं चल पाया. मयंक अग्रवाल (20 गेंद पर 29 रन) ने बैंगलोर को अच्छी शुरुआत दिलायी. हनुमा विहारी ने पिछले मैच में गेल को आउट किया था और संगकारा ने फिर से उनसे पहला ओवर करवाया लेकिन अग्रवाल ने उन पर छक्का और चौका जड़ दिया. गेल क्रीज पर थे लेकिन वह अग्रवाल थे जो दर्शकों को रोमांचित कर रहे थे.
इशांत पर छक्का और चौका लगाने के बाद उन्होंने परेरा की गेंद कवर पर कैच के लिये उछाल दी थी. गेल लगातार दूसरे मैच में नहीं चल पाये. इशांत की आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर पार्थिव पटेल के दस्तानों में समा गयी. हैदराबाद की खुशी का ठिकाना नहीं था क्योंकि गेल 15 गेंद पर 13 रन ही बना पाये थे.
कोहली ने परेरा की गेंद पर छक्का जड़कर अपने तेवर दिखाये. उन्होंने वाइट को भी यही सबक सिखाया लेकिन एबी डिविलियर्स (15 गेंद पर 15) अपने तीखे तेवर अधिक देर तक नहीं दिखा पाये. कोहली हालांकि पूरे रंग में थे. उन्होंने 16वें ओवर में अमित मिश्रा की पहली दो गेंद उनके सिर के ऊपर से छह रन के लिये भेजकर बैंगलोर की जीत सुनिश्चित कर दी थी.
मिश्रा के इस ओवर में 21 रन बटोरने के बाद कोहली ने अगले ओवर में 16 रन बटोरे जिसमें तीन चौके शामिल हैं. दिल्ली के इस युवा बल्लेबाज ने इशांत की यार्कर पर एक्स्ट्रा कवर क्षेत्र में विजयी चौका लगाया. इससे पहले हैदराबाद की पारी वाइट और परेरा के नाम रही. आस्ट्रेलियाई वाइट ने अपनी पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाये जबकि परेरा की पारी में चार खूबसूरत छक्के शामिल हैं.
इन दोनों के प्रयास से हैदराबाद आखिरी छह ओवर में 77 रन बटोरने में सफल रहा. बैंगलोर की तरफ से आरपी सिंह ने 27 रन देकर तीन विकेट लिये. परेरा ने कुशल आलराउंडर की अपनी काबिलियत फिर से साबित की जबकि वाइट ने पिछले मैच में सुपरओवर वाली अपनी फार्म दिखायी. बैंगलोर के स्टार स्पिनर मुथया मुरलीधरन का कोटा 14वें ओवर तक समाप्त हो गया था जिसके बाद परेरा और वाइट ने अधिक खुलकर बल्लेबाजी की. इन दोनों ने 15वें ओवर में मोएजेस हेनरिक्स पर 18 रन बटोरने के बाद विनयकुमार के अगले ओवर में 19 रन बनाये.
परेरा ने आरपी सिंह के अगले ओवर में मिडिल स्टंप की गेंद को स्कूप करने के प्रयास में अपना विकेट गंवाया. वाइट ने विनयकुमार की गेंद पर कवर के ऊपर से छक्का जड़कर 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन गेंदबाज ने इसी ओवर में बदला चुकता कर दिया. इस बार वाइट का अपने शाट पर नियंत्रण नहीं था और वह कैच में तब्दील हो गया.