scorecardresearch
 

टी-20 वर्ल्ड कप प्रैक्टिस मैचः मलिंगा का कहर, श्रीलंका से 5 रन से हारा भारत

टी-20 वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. टी-20 वर्ल्ड कप के सबसे सफल गेंदबाज लसिथ मलिंगा के सामने टीम इंडिया के जांबाज बल्लेबाज चल नहीं पाए.

Advertisement
X
प्रैक्टिस मैच में 5 रन से हारा भारत
प्रैक्टिस मैच में 5 रन से हारा भारत

टी-20 वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. टी-20 वर्ल्ड कप के सबसे सफल गेंदबाज लसिथ मलिंगा के सामने टीम इंडिया के जांबाज बल्लेबाज चल नहीं पाए. श्रीलंकाई टीम ने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बावजूद 20 ओवर में 153 रन बना डाले जबाव में टीम इंडिया 148 रनों पर सिमट गई.

Advertisement

रैना और युवी का चला बल्ला
पूरे मैच में भारत के लिए जो सबसे अच्छी बात रही वो ये थी कि सुरेश रैना और युवराज सिंह का बल्ला इस मैच में चला. रैना ने 31 गेंद पर 41 रन ठोके तो वहीं युवी ने 28 गेंद पर 33 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजी के सामने नहीं टिक सका. रैना ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और एक छक्का जड़ा जबकि युवी ने 2 चौके और 2 छक्के ठोके.

नाकाम रही सलामी जोड़ी
भारत के लिए पारी का आगाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने किया. लेकिन दोनों ने ही इंडियन फैन्स को बहुत निराश किया. धवन के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा. 2 रन बनाकर धवन नुवान कुलसेकरा का शिकार बने. इसके बाद रोहित शर्मा को लसिथ मलिंगा ने पवेलियन भेज दिया. रोहित ने 4 रन बनाए. 19 रनों तक दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो चुके थे.

Advertisement

मलिंगा ने ढाया कहर...
लसिथ मलिंगा टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हुए. मलिंगा ने रोहित शर्मा, विराट कोहली (9 गेंद पर 17 रन), आर अश्विन (12 गेंद पर 19 रन) और अमित मिश्रा (0) को आउट किया. इसके अलावा मलिंगा ने 4 ओवरों में 30 रन खर्चे. भारत को आखिरी दो ओवर में 26 रन चाहिए थे.

आर अश्विन ने बल्ले से भी दिखाया दम
गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने ऐसे में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया. उन्होंने नुवान कुलसेकरा पर चौका और छक्का जड़ा और फिर मालिंगा के आखिरी ओवर में भी गेंद चार रन के लिए भेजी.

नाटकीय रहा आखिरी ओवर...
भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रनों की दरकार थी. गेंद मलिंगा के हाथों में थी. पहली गेंद पर बिन्नी ने 1 रन चुराया. दूसरी गेंद पर स्ट्राइक पर आते ही अश्विन ने चौका जड़ दिया. जीत यहां से दिख ही रही थी कि तीसरी गेंद पर बिन्नी रन आउट हो गए. बिन्नी ने 10 गेंद पर 14 रन की अच्छी पारी खेली. चौथी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने एक रन लेकर अश्विन को मौका दिया. लेकिन अश्विन मलिंगा का तीसरा शिकार बन गए. और टीम इंडिया जीत से हार की ओर मुड़ गई. आखिरी गेंद पर स्ट्राइक पर थे अमित मिश्रा और चाहिए थे 6 रन. मलिंगा ने 6 रन तो नहीं दिए लेकिन अमित को आउट कर टीम इंडिया को समेट जरूर दिया.

Advertisement

कैसी रही श्रीलंकाई पारी...
पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले श्रीलंका के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों में से केवल माहेला जयवर्धने (30), कप्तान दिनेश चंदीमल (29) और कुसाल परेरा (21) ही कुछ रन बनाने में सफल रहे. कुलसेकरा ने 14 गेंद पर 21 रन और तिसारा परेरा ने 11 गेंद पर 18 रन बनाकर आखिरी तीन ओवर में 30 रन जोड़े, जिससे श्रीलंका 150 रन के पार पहुंचा.

आर अश्विन की फिरकी में फंसे श्रीलंकाई
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो स्पिनरों में ऑफ स्पिनर अश्विन ने अपने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए. लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 38 रन देकर एक और कामचलाऊ स्पिनर सुरेश रैना ने 12 रन देकर एक विकेट हासिल किया. रवींद्र जडेजा ने दो ओवर में 13 रन दिए. तेज गेंदबाजों में वरुण आरोन ने अच्छा प्रदर्शन किया और अपने तीन ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया. भुवनेश्वर कुमार ने अपने आखिरी ओवर में 17 रन दिए. उन्होंने तीन ओवर में 33 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. मोहम्मद शमी ने कुछ प्रभावशाली गेंदबाजी की. उन्होंने दो ओवर में 14 रन दिए.

Advertisement
Advertisement