scorecardresearch
 

सैफ गेम्स: भारत ने खोला पदकों का खाता, साइकिलिंग में स्वर्ण

साइकिलिस्ट टी विजयलक्ष्मी ने महिलाओं की 30 किलोमीटर व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में स्वर्ण पदक हासिल किया. मणिपुर की इस साइकिलिस्ट ने 49 मिनट 24 सेकंड में जीत दर्ज की. जबकि चाओबा देवी ने 49 मिनट 31 सेकंड में रेस पूरी करके भारत को रजत पदक दिलाया.

Advertisement
X
साइकिलिंग टाइम ट्रायल में स्वर्ण पदक
साइकिलिंग टाइम ट्रायल में स्वर्ण पदक

Advertisement

भारत ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में शनिवार को पहले ही दिन अपना खाता खोला जब साइकिलिस्ट टी विजयलक्ष्मी ने महिलाओं की 30 किलोमीटर व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में स्वर्ण पदक हासिल किया. मणिपुर की इस साइकिलिस्ट ने 49 मिनट 24 सेकंड में जीत दर्ज की.

चाओबा देवी ने भारत को रजत पदक भी दिलाया जिसने 49 मिनट 31 सेकंड में रेस पूरी की. 12वें दक्षिण एशियाई खेलों का उद्घाटन शुक्रवार को हो चुका है. पांच से 16 फरवरी, 2016 तक चलने वाले दक्षिण एशियाई खेलों का आयोजन गुवाहाटी और शिलांग में हो रहा है. यह पूर्वोत्तर भारत में आयोजित होने वाला अब तक का सबसे बड़ा खेल महोत्सव है.

इन खेलों के दौरान 23 खेलों में 228 प्रतिस्पर्धाएं होंगी. पदक तालिका के लिए कुल 228 स्वर्ण, 228 रजत और 308 कांस्य पदक दांव पर हैं. 16 खेल गुवाहाटी में आयोजित किए जा रहे हैं. जिनमें खो-खो, कबड्डी, हैंडबाल, शूटिंग, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, तैराकी, ट्रायथलन, हॉकी, भारोत्तोलन, कुश्ती, स्क्वाश, साइकिलिंग और टेनिस शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement