एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया.
भारत ने पाकिस्तान के समक्ष जीत के लिए 134 रनों की चुनौती रखी थी जिसके उसके बल्लेबाजों ने पांच विकेट गंवाकर दो गेंदें शेष रहते हासिल कर ली.
पाकिस्तान की ओर से कप्तान मोहम्मद हफीज ने सर्वाधिक 61 रन बनाए वहीं पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने 57 रनों का योगदान दिया. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 106 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई.
हफीज ने 44 गेंदों का सामना किया और छह चौके और दो छक्के लगाए. शोएब ने 50 गेंदों का सामना किया और तीन चौके और तीन चौके लगाए.
पाकिस्तान के ये दोनों बल्लेबाज उस विषम परिस्थिति में मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे थे जब उसने सिर्फ 12 रन पर चोटी के तीन बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे. शोएब तो अंत तक नाबाद रहे और छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद ही लौटे.
ये तीनों विकेट भारत के लिए पदार्पण मैच खेल रहे भुवनेश्वर कुमार ने लिए. इसके बाद तो एक मौके पर लगा कि पाकिस्तान की टीम के लिए मैच में वापसी आसान नहीं होगी लेकिन हफीज और शोएब ने संयम व सूझबूझ से बल्लेबाजी की और टीम को जीत की दहलीज तक ले गए.
इससे पहले भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकी. सलामी बल्लेबाजों को छोड़ दिया जाए तो शेष के सारे बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए और निर्धारित 20 ओवरों में वह नौ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 133 रन ही बना सकी.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद भारत के सलामी बल्लेबाजों गौतम गंभीर और अंजिक्य रहाणे ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की. लेकिन इसके बाद तो जैसे भारतीय बल्लेबाजों में 'तू चल, मै आया' की होड़ लग गई.
भारतीय टीम के शेष के सात बल्लेबाज सिर्फ 47 रनों पर ढेर हो गए. इनमें से सिर्फ दो ही बल्लेबाज 10 के आंकड़े को छू सके.
रहाणे के रूप में 11वें ओवर में भारत को पहला झटका लगा. पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपनी टीम को यह सफलता दिलाई. रहाणे ने 31 गेंदों का सामना किया और 42 रन बनाए. उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया.
13वें ओवर में गंभीर को भी रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. गंभीर ने 41 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली. उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया.
गंभीर की जगह लेने और विराट कोहली का साथ देने आए युवराज सिंह ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर अपना खाता खोला. इसी बीच, कोहली तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान की गेंद पर कोहली विकेटकीपर कामरान अकमल को कैच थमा बैठे. उन्होंने 11 गेंदों पर एक चौके की मदद से नौ रन बनाए.
कोहली की जगह लेने खुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर उतरे लेकिन दूसरी ही गेंद पर बोल्ड होकर उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. वह सिर्फ एक रन ही बना सके. धोनी का विकेट सईद अजमल के खाते में गया.
धोनी के विदा होने के बाद युवराज भी अधिक देर मैदान पर नहीं टिक सके. एक और जोरदार छक्का लगाने के प्रयास में वह बाउंड्री लाइन के समीप लपके गए. युवराज ने नौ गेंदों पर 10 रन बनाए.
सुरेश रैना भी कोहली, धोनी और युवराज की तरह मैदान पर आए और चल दिया. रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा का भी यही हाल रहा. रैना ने 10, शर्मा ने दो और जडेजा ने भी दो ही रन बनाए. भुवनेश्वर कुमार छह और अशोक डिंडा तीन रन बनाकर नाबाद लौटे.
पाकिस्तान की ओर से उमर गुल सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने भारत के तीन विकेट चटकाए. अजमल के खाते में दो विकेट गया जबकि अफरीदी और इरफान को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा.
मैच के लिए टीम इस प्रकार है
भारतः महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे, गौतम गंभीर, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, भुवनेश कुमार, इशांत शर्मा, अशोक डिंडा.
पाकिस्तानः मोहम्मद हफीज, अहमद शहजाद, नासिर जमशेद, कमरान अकमल, उमर अकमल, शोएब मलिक, शाहिद अफरीदी, शोहेल तनवीर, उमर गुल, सइद अजमल, मोहम्मद इरफान.