scorecardresearch
 

टी20 महिला वर्ल्ड कपः भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया

कप्तान मिताली राज और पूनम राउत की शतकीय साझेदारी से भारत ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से धो डाला. अब भारत को 2016 के क्वालिफिकेशन प्ले ऑफ की खातिर आज पाकिस्तान से भिड़ना होगा.

Advertisement
X

कप्तान मिताली राज और पूनम राउत की शतकीय साझेदारी से भारत ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से धो डाला. अब भारत को 2016 के क्वालिफिकेशन प्ले ऑफ की खातिर आज पाकिस्तान से भिड़ना होगा.

Advertisement

मंगलवार को हुए लीग मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डींड्रा डोटिन के 57 रन की मदद से सात विकेट पर 117 रन बनाए. जवाब में भारतीय ओपनर मिताली (नाबाद 55) और पूनम (56) ने पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़कर भारत की बड़ी जीत सुनिश्चित की. स्मृति मंदाना ने विजयी चौका लगाकर टीम का स्कोर 17.4 ओवर में एक विकेट पर 121 रन तक पहुंचाया.

मिताली और पूनम ने बेहद सहजता से बल्लेबाजी की और आसानी से रन बटोरे. इन दोनों ने अपनी पारियों में 52 गेंद खेली. मिताली ने छह जबकि पूनम ने सात चौके लगाए. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया. हरमनप्रीत कौर ने तीन ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए. शुभलक्ष्मी शर्मा, झूलन गोस्वामी, अर्चना दास और पूनम यादव को एक एक विकेट मिला.

Advertisement

आज पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है, जबकि उससे शिकस्त खाने वाली वेस्टइंडीज अंतिम चार में जगह बना चुकी है. लेकिन 2016 के क्वालिफिकेशन प्ले ऑफ के लिहाज से भारत के लिए यह मैच महत्वपूर्ण था. ग्रुप बी में चार अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही भारतीय टीम अब बुधवार को क्वालिफिकेशन प्ले ऑफ में पाकिस्तान से भिड़ेगी. पाकिस्तान की टीम ग्रुप ए से चौथे स्थान पर रही थी.

Advertisement
Advertisement