scorecardresearch
 

टी-20 वर्ल्ड कपः IPL विवाद को भुला बांग्लादेश को हराने उतरेगी टीम इंडिया

टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के दरवाजे पर खड़ी है टीम इंडिया और उसके सामने चुनौती होगी मेजबान बांग्लादेश की. लेकिन इस मैच से एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने जो सख्ती बीसीसीआई के खिलाफ दिखाई है उसका असर टीम इंडिया के प्रदर्शन पर भी पड़ सकता है. इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी का भी नाम आया.

Advertisement
X
टीम इंडिया की नजर जीत पर
टीम इंडिया की नजर जीत पर

टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के दरवाजे पर खड़ी है टीम इंडिया और उसके सामने चुनौती होगी मेजबान बांग्लादेश की. लेकिन इस मैच से एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने जो सख्ती बीसीसीआई के खिलाफ दिखाई है उसका असर टीम इंडिया के प्रदर्शन पर भी पड़ सकता है. इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी का भी नाम आया.

Advertisement

अब इन सब का असर बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कितना देखने को मिलेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. दिन में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया का मैच है और शाम को भारत और बांग्लादेश आमने-सामने होंगे. अगर वेस्टइंडीज जीतता है तो भारत का काम और आसान हो जाएगा.

टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश को हराना मुश्किल नहीं होना चाहिए लेकिन ये भी नहीं भूलना चाहिए कि ये वो टीम है जो किसी भी बड़े टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से बाकी टीमों के समीकरण को बिगाड़ने में माहिर है.

होम क्राउड बढ़ाएगा बांग्लादेश का हौसला...
बांग्लादेश के साथ जो सबसे बड़ा एडवांटेज है वो है होम क्राउड. अफगानिस्तान को हराकर मेजबान टीम का मनोबल भी बढ़ा हुआ है. हालांकि होम क्राउड के सामने ही टीम को हांगकांग और वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. बांग्लादेश की फील्डिंग और बैटिंग बड़ी चिंता बनी हुई है. 4 मैचों में टीम का एक भी बल्लेबाज पचासा नहीं जड़ सका है और कई कैच भी ड्रॉप हुए हैं. लेकिन इन सब के बीच ये नहीं भूलना चाहिए कि ये वही टीम है जिसने 2007 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को धूल चटाई थी.

Advertisement

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर...
बांग्लादेश की बात करें तो एक बार फिर उम्मीदों का बोझ साकिब अल हसन के कंधों पर होगा. पिछले टी-20 वर्ल्ड कप से इस साकिब ने अभी तक 37.33 की औसत से बल्लेबाजी की है और गेंदबाजी में उनका औसत 8.50 रहा है. भारत के खिलाफ अगर बांग्लादेश को उलटफेर करना है तो इस खिलाड़ी की भूमिका अहम हो सकती है.

वहीं टीम इंडिया को उम्मीद होगी कि युवराज सिंह इस मैच के जरिए फॉर्म में वापसी करें. वेस्टइंडीज के खिलाफ युवी ने एक कैच टपकाया था और बल्लेबाजी में भी बेदम नजर आए थे. युवी पर टीम और कैप्टन कूल दोनों को ही पूरा भरोसा है लेकिन ये भी सच है कि उनकी खराब फॉर्म सबके लिए चिंता बनती जा रही है.

संभावित प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेशः तमीम इकबाल, अनामुल हक, मोमीनुल हक, साकिब अल हसन, मुशफिकर रहीम, शमसुर रहमान/सबीर रहमान, नासिर हुसैन/महमुदुल्लाह, जिआउर रहमान, सोहाग गाजी, मशरेफ मुर्तजा, अल अमीन हुसैन.

टीम इंडियाः शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, एम एस धोनी, रवींद्र जडेजा, आर आश्विन, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

टीम इंडिया से जुड़े रोचक रेकॉर्ड्सः
टीम इंडिया की ओर से युवराज सिंह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी-20 में 2 से ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है. अमित मिश्रा ने 3 मैचों में ही 2 बार ये कारनामा कर दिखाया है और युवी की बराबरी करने के लिए बेताब हैं. अमित मिश्रा के साथ 5 और भारतीय क्रिकेटर 2 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत चुके हैं.
भुवनेश्वर कुमार ने टी-20 मैच में एक अनोखा रेकॉर्ड बनाते हुए 3 ओवर में 3 रन दिए थे.
युवराज सिंह के नाम पर एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का भी रेकॉर्ड दर्ज है.

Advertisement

मैच से पहले खिलाड़ियों के बयान...
बांग्लादेश के मशरेफ मुर्तजा ने कहा- 'हमने जिस तरह से 2 मैच गंवाए हमें उसकी उम्मीद नहीं थी. टेस्ट खेलने वाले देश को निश्चित तौर पर हांगकांग से नहीं हारना चाहिए. हम अच्छा खेलना चाहते हैं. हम निश्चित तौर पर जीतने के लिए खेलना चाहते हैं लेकिन इन सबसे पहले हमें अच्छी शुरुआत की जरूरत होगी.'

रोहित शर्मा ने कहा- ‘बेशक सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का यह हमारे पास बेस्ट मौका है और हम काफी आगे के बारे में नहीं सोच रहे. जैसा कि मैंने कहा कि कल का मैच अहम होगा और इसके बाद हम आगे के बारे में सोचेंगे. सेमीफाइनल और फाइनल के लिए अब भी लंबा सफर बाकी है.’

Advertisement
Advertisement