scorecardresearch
 

T20 वर्ल्डकपः टीम इंडिया के पास पाकिस्‍तान से बदला लेने का मौका जल्‍द

एशिया कप में पाकिस्तान से हार चुकी टीम इंडिया के लिए बदला लेने का मौका आ रहा है. T20 वर्ल्डकप में 21 मार्च को उसे बांग्लादेश में पाकिस्तान से भिड़ना है.

Advertisement
X
विराट कोहली (फाइल फोटो)
विराट कोहली (फाइल फोटो)

एशिया कप में पाकिस्तान से हार चुकी टीम इंडिया के लिए बदला लेने का मौका आ रहा है. T20 वर्ल्डकप में 21 मार्च को उसे बांग्लादेश में पाकिस्तान से भिड़ना है.

Advertisement

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इस अहम मैच के लिए अंपायरों के नामों की घोषणा कर दी है. ये हैं श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबरो.

इस टूर्नामेंट में कुल 35 मैच खेले जाएंगे और उनके लिए कुल 11 अंपायरों के नाम घोषित किए गए हैं. पाकिस्तान के अलीम डार को सबसे ज्यादा 15 मैचों का जिम्मा मिला है.

इनके अलावा मैच रैफरियों के भी नाम घोषित हो चुके हैं. ये हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड बून, श्रीलंका के रंडन मदुगले और रोशन महानामा और भारत के के श्रीकांत.

अधिकारियों ने अभी सेमी फाइनल और फाइनल के लिए अंपायरों की घोषणा अभी नहीं की है. टूर्नामेंट 16 मार्च से शुरू हो रहा है.

Advertisement
Advertisement