आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेटों से हरा दिया. 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 171 रन बना लिए. इसके साथ किसी भी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से नहीं हारने का रिकॉर्ड भी बरकरार रहा. इससे मैच में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यह मुकाबला मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला गया.
गेंदबाजों की सटीक बॉलिंग के बाद विराट कोहली और सुरेश रैना की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी के बूते भारत ने पाकिस्तान को आसानी से शिकस्त दे दी. भारत की ओर से कोहली ने नाबाद 36 रन बनाए. वहीं सुरेश रैना के बल्ले से नाबाद 35 रन निकले. पाकिस्तान की ओर से सईद अजमल, बिलावल भट्टी और उमर गुल को 1-1 विकेट से ही संतोष करना पड़ा.
इस मैच में पाकिस्तानी टीम की सारी रणनीति ध्वस्त हो गई. चाहे वह बल्लेबाजी की हो या फिर गेंदबाजी. टीम इंडिया ने हर डिपार्टमेंट बेहतर थी. कभी-कभार तो ऐसा भी लगा जैसे पाक टीम बिना किसी रणनीति के ही मैदान पर उतर आई हो. आज भारतीय गेंदबाजों ने प्रभावित करने वाला प्रदर्शन किया, वहीं बल्लेबाजों ने सूझबूझ के साथ लक्ष्य का पीछा किया. हालांकि, फील्डिंग का स्तर बेहद ही साधारण रहा.
पाकिस्तानी पारी
पाकिस्तान की ओर से पारी की शुरुआत अहमद शहजाद और कामरान अकमल ने की. पहला ओवर आर अश्विन ने डाला, पर पहली सफलता दूसरे ओवर में मिली, वो भी भुवनेश्वर कुमार के चुस्त क्षेत्ररक्षण के बूते. कामरान अकमल 8 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. भारत को दूसरी सफलता रवीद्र जडेजा ने दिलाई. उन्होंने हफीज को भुवनेश्वर कुमार के हाथों आउट कराया. दूसरे विकेट के लिए हफीज और अहमद शहजाद के बीच 35 रनों की साझेदारी हुई. हफीज के पवेलियन लौटने के बाद शहजाद भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए. वे 22 रन के निजी स्कोर पर अमित मिश्रा की गेंद पर स्टंप आउट हो गए. इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम दबाव में आ गई.
हालांकि उमर अकमल और शोएब मलिक ने जवाबी आक्रमण से पारी को कुछ हद तक संभाला. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई जिसे अमित मिश्रा ने तोड़ा. मिश्रा ने शोएब मलिक (18) को लॉन्ग ऑन पर कैच आउट कराया. इसके बाद, उमर अकमल भी तेजी से रन बनाने के चक्कर में जल्द ही आउट हो गए. वे मोहम्मद शमी की गेंद पर कैच आउट हुए. अब सारी उम्मीदें शाहिद अफरीदी से थीं पर आज उनके बल्ले से सिर्फ एक चौका ही निकल पाया. वे भुवनेश्वर की गेंद पर आउट हो गए. एक समय तो ऐसा लगने लगा कि शायद पाक 120 रन के स्कोर तक न पहुंच पाए लेकिन शोएब मकसूद ने 12 गेंदों में 21 रन की विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम को 130 के आंकड़े तक पहुंचा दिया. पाकिस्तानी पारी के आखिरी ओवर में 15 रन बने. यह ओवर मोहम्मद शमी ने फेंका था. भारत की ओर से मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट झटका.
भारतीय पारी
भारत की ओर से पारी की शुरुआत शिखर धवन और रोहित शर्मा ने की. लक्ष्य ज्यादा मुश्किल नहीं था इसलिए वे शुरुआत में संभलकर खेले. हालांकि, कमजोर गेंदों पर बाउंड्री लगाने का मौका नहीं चूके. 8वें ओवर में भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचा. धीरे-धीरे मैच पर टीम इंडिया की पकड़ मजबूत होती जा रही थी पर धवन और रोहित की अर्धशतीय साझेदारी पर उमर गुल ने विराम लगा दिया. धवन हुक शॉट खेलने के चक्कर में फाइन लैग पर लपक लिए गए. उन्होंने 30 रन बनाए जिसमें पांच चौके शामिल थे. इसके बाद दारोमदार रोहित शर्मा पर था कि वे टीम को जीत के करीब ले जाएं पर वह सईद अजमल की एक गेंद को कट करने के चक्कर में आउट हो गए. गेंद उनके बल्ले का अंदरुनी किनारा चूम कर स्टंप पर जा लगी. उस वक्त भारत का स्कोर 64 था. इसके बाद क्रीज पर आए युवराज सिंह. पर उन्होंने एक बार फिर अपने प्रशंसकों को निराश किया. वे महज 1 पर क्लीन बोल्ड हो गए. यह विकेट बिलावल भट्टी को मिला. एक पल ऐसा लगा जैसे पाकिस्तान मैच में वापसी कर रहा है पर यह होना था. विराट कोहली और सुरेश रैना ने इसके बाद कोई गलती नहीं की. सिंग्ल-डबल और आक्रमक बैंटिंग में बेहतरीन तालमेल बिठाते हुए इस जोड़ी ने जीत भारत की झोली में डाल दी. दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 66 रन की साझेदारी हुई. भारत ने यह मुकाबला 19वें ओवर में जीत लिया.
इन खिलाड़ियों ने मैच में लिया हिस्सा
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, आर अश्विन, सुरेश रैना, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा और युवराज सिंह.
पाकिस्तान: मोहम्मद हफीज (कप्तान), अहमद शहजाद, बिलावल भट्टी, शोएब मलिक, जुनैद खान, कामरान अकमल, सईद अजमल, शाहिद अफरीदी, शोहेब मकसूद, उमर अकमल और उमर गुल.