scorecardresearch
 

टी-20 वर्ल्ड कप: अंतिम गेंद पर जीता जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे ने बुधवार को सिल्हट स्टेडियम में खेले गए ट्वेंटी-20 विश्व कप के अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में नीदरलैंड्स को पांच विकेट से हरा दिया. मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ.

Advertisement
X

जिम्बाब्वे ने बुधवार को सिल्हट स्टेडियम में खेले गए ट्वेंटी-20 विश्व कप के अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में नीदरलैंड्स को पांच विकेट से हरा दिया. मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ.

Advertisement

नीदरलैंड्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 140 रन बनाए. टॉम कूपर 72 रनों पर नाबाद लौटे. कूपर ने 58 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाया. इसके अलावा बेन कूपर ने 24 गेंदों पर एक चौके की मदद से 20 तथा मुदस्सर बुखारी ने 16 गेंदों पर 14 रन बनाए. जिम्बाब्वे की ओर से प्रॉस्पर उत्सेया ने दो विकेट लिए.

जवाब में खेलने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 25 रन के कुल योग पर सिकंदर रजा (13) का विकेट गंवा दिया लेकिन इसके बाद हेमिल्टन मासाकाद्जा (43) और ब्रेंडन टेलर (49) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े.
मासाकाद्जा का विकेट 87 के कुल योग पर गिरा. मासाकाद्जा ने 45 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया. एल्टन चिगुम्बुरा (0) सस्ते में आउट हो गए लेकिन इसके बाद सीन विलियम्स (26) और टेलर ने स्कोर को 126 रनों तक पहुंचाया.

Advertisement

टेलर 126 के कुल योग पर आउट हुए. टेलर ने 39 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया.

अंतिम ओवर में जिम्बाब्वे को जीत के लिए आठ रनों की जरूरत थी. विलियम्स ने शुरूआती तीन गेंदों पर छह रन जुटाए लेकिन अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर वह आउट हो गए. अंतिम गेंद पर जीत के लिए एक रन चाहिए था. वीशू सिबांदा (नाबाद 9) ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

जिम्बाब्वे की यह पहली जीत है. उसे अपने पहले मैच में आयरलैंड के हाथों हार मिली थी. वह इस ग्रुप में शीर्ष पर है. नीदरलैंड्स की यह पहली हार है. नीदरलैंड्स ने अपने पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात को हराया था.

Advertisement
Advertisement