हैदराबाद टेस्ट मैच में भारत के हाथों हार झेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय से भी नहीं जीत पाए. जी हां, यदि इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों की पारियों का योग किया जाए तो ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम उनके स्कोर को छू नहीं पाई.
मुरली विजय ने 167 रन बनाए थे और चेतेश्वर पुजारा ने 204 रन की पारी खेली थी. दोनों का कुल स्कोर 371 बनता है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 237 रन बनाए जबकि दूसरी दूसरी पारी में महज 131 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दोनों पारियों में कुल 368 रन बनाए.
भारत ने हैदराबाद में चल रहा टेस्ट मैच चौथे दिन ही जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 135 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा.