scorecardresearch
 

ईरानी कप: भज्‍जी करेंगे रेस्‍ट ऑफ इंडिया की अगुवाई, युवी-वीरू को नहीं मिला मौका

बेंगलुरू में नौ फरवरी से शुरू हो रहे ईरानी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए शेष भारत (रेस्‍ट ऑफ इंडिया) की टीम का ऐलान हो गया है. 15 सदस्‍यीय इस टीम की अगुवाई ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह करेंगे. दो सीनियर खिलाडियों युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग को टीम में जगह नहीं मिली है.

Advertisement
X
(युवराज सिंह की फाइल फोटो)
(युवराज सिंह की फाइल फोटो)

बेंगलुरू में नौ फरवरी से शुरू हो रहे ईरानी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए शेष भारत (रेस्‍ट ऑफ इंडिया) की टीम का ऐलान हो गया है. 15 सदस्‍यीय इस टीम की अगुवाई ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह करेंगे. दो सीनियर खिलाडियों युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग को टीम में जगह नहीं मिली है. दिल्ली के गौतम गंभीर को टीम में जगह मिल गई है. हालांकि, हाल में खत्‍म हुई रणजी ट्रॉफी में इन दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

चयन समिति ने हिमाचल प्रदेश के तेज गेंदबाज ऋषि धवन को भी टीम में मौका नहीं दिया है. जबकि धवन ने इस साल रणजी में सर्वाधिक 49 विकेट लिए थे. वरुण एरोन, अशोक डिंडा और अनुरीत सिंह को जरूर मौका दिया गया है. राजस्थान के तेज गेंदबाज पंकज सिंह को भी टीम में शामिल किया गया है. पंकज पिछले चार सत्रों से रणजी टूर्नामेंट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. यह मुकाबला रणजी चैंपियन कर्नाटक के खिलाफ होगा.

टीम इस प्रकार है:

हरभजन सिंह (कप्तान), जीवनजोत सिंह, गौतम गंभीर, बाबा अपराजित, केदार जाधव, अंकित बावने, दिनेश कार्तिक, अमित मिश्रा, पंकज सिंह, अशोक डिंडा, वरुण एरोन, परवेज रसूल, अनुरीत सिंह, नटराज बेहेरा और मनदीप सिंह.

Advertisement
Advertisement