ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज़ में 4-0 से रौंदने के बाद भारतीय टीम के सात खिलाड़ी जश्न मनाने ग्रेटर नोएडा के बुद्ध फॉर्मूला वन सर्किट पहुंचे. सोमवार सुबह 8 बजे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी , सचिन तेंदुलकर , अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली , ईशांत शर्मा और प्रज्ञान ओझा रफ्तार का मज़ा लेने इस सरकिट पर आए.
कप्तान होटल से अपनी बाइक हेल-कैट को खुद चला कर रफ्तार का मजा लेने आए. जबकि बाकी टीम कार में ग्रेटर नोएडा पहुंची.
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा अपनी ऑडी कार की रफ्तार को जांचने सर्किट पर उतारा. लेकिन हवा से बातें को कप्तान धोनी ने की. उन्होंने फॉर्मूला वन सर्किट का मजा लिया और अपने हेल कैट बाइक को सर्किट पर 5 मिनट तक मन भरके दौड़ाया.
धोनी के बाद प्रज्ञान ओझा ने भी बाइक दौड़ाई. इसके बाद सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने ईशांत शर्मा की ऑडी कार को भी सर्किट पर दौड़ाया.