scorecardresearch
 

पाकिस्तान की जीत से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में छठे स्थान पर खिसका भारत

ऑस्ट्रेलिया पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की जीत से पाकिस्तान आईसीसी रैकिंग में शीर्ष तीन में शामिल होने में सफल रहा. हालांकि, पाकिस्तान की इस तरक्की से भारत को नुकसान हुआ और टीम इंडिया अब एक पायदान नीचे छठे स्थान पर खिसक गई है.

Advertisement
X

ऑस्ट्रेलिया पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की जीत से पाकिस्तान आईसीसी रैकिंग में शीर्ष तीन में शामिल होने में सफल रहा. हालांकि, पाकिस्तान की इस तरक्की से भारत को नुकसान हुआ और टीम इंडिया अब एक पायदान नीचे छठे स्थान पर खिसक गई है.

Advertisement

पाकिस्तान पिछले सात सालों में पहली बार टॉप थ्री में शामिल हुआ है. पाकिस्तान ने पिछले 20 साल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट जीत दर्ज की. उसने इससे नौ रेटिंग अंक हासिल किए और वह इंग्लैंड, श्रीलंका और भारत को पीछे छोड़ने में सफल रहा. भारत के 96 रेटिंग अंक हैं जबकि पाकिस्तान 105 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. इंग्लैंड 104 अंक और श्रीलंका 101 अंक के साथ भारत से आगे हैं. पाकिस्तान की यह जनवरी 2007 के बाद सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैकिंग है.

ऑस्ट्रेलिया हार के बावजूद अपना दूसरा स्थान बरकरार रखने में कामयाब रहा है लेकिन छह रेटिंग अंक गंवाने के चलते उसके और शीर्ष पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के बीच सात अंकों का अंतर आ गया है. सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के 123 रेटिंग अंक थे जबकि पाकिस्तान 96 रेटिंग अंक के साथ छठे स्थान पर था. ऑस्ट्रेलिया के अब 117 रेटिंग अंक रह गए हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका 124 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज है.

Advertisement

पाकिस्तान को अब न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है जो नौ नवंबर से अबु धाबी में शुरू होगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को अपनी सरजमीं पर भारत से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. यह सीरीज चार दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होगी.

Advertisement
Advertisement