scorecardresearch
 

कुलदीप यादव के रूप में टीम इंडिया को मिला पहला 'चाइनामैन' गेंदबाज

लंबे समय से टीम इंडिया को एक चाइनामैन गेंदबाज की दरकार थी, ये तलाश अब पूरी होती नजर आ रही है. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलने वाले स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव में चाइनामैन नजर आ चुका है, लेकिन देखना होगा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी फिरकी कितना कमाल दिखाती है.

Advertisement
X
कुलदीप यादव
कुलदीप यादव

लंबे समय से टीम इंडिया को एक 'चाइनामैन' गेंदबाज की दरकार थी, ये तलाश अब पूरी होती नजर आ रही है. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलने वाले स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव में चाइनामैन नजर आ चुका है, लेकिन देखना होगा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी फिरकी कितना कमाल दिखाती है.

Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए कुलदीप को 14 सदस्यीय टीम में जगह दे दी गई है और उम्मीद है कि उन्हें मैच इंटरनेशनल करियर का पहला मैच खेलने का मौका भी जरूर मिलेगा. अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद कुलदीप ने चैंपियंस लीग के मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब रहे. चैंपियंस लीग के फाइनल में केकेआर को पहुंचाने में इस गेंदबाज ने अहम भूमिका निभाई.

कुलदीप के लिए सुनील गावसकर ने तो यहां तक कह डाला कि अगर मैं चयनकर्ता होता तो बिना एक भी फर्स्ट क्लास मैच खेले ही इसे टेस्ट टीम में चुन लेता. गावसकर ही हैं जिन्होंने बहुत कम उम्र में सचिन तेंदुलकर की प्रतिभा को भी पहचाना था. उसके बाद मास्टर ब्लास्टर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने के बाद क्या कमाल दिखाए वो किसी को बताने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

कुलदीप ने अभी तक कुल 8 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें उनका इकॉनमी रेट 5.53 रहा है और उनके खाते में 12.64 की औसत से 14 विकेट भी हैं. टी-20 क्रिकेट में ये इकॉनमी रेट बताता है कि कुलदीप किस तरह के गेंदबाज हैं. अंडर-19 टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया गए कुलदीप जब भारत लौटे तो उन्हें मुंबई इंडियंस टीम से जुड़ना था. नेट सेशन के दौरान तेंदुलकर ने किसी से कहा कि नए लड़के कुलदीप को भेजो, मैं देखना चाहता हूं कि वो कैसी गेंदबाजी करता है? कुलदीप ने पहली पांच गेंदे तो नॉर्मल चाइनामैन डिलीवरी फेंकी लेकिन छठी गेंद पर जो हुआ वो देखकर ये दोनों ही खिलाड़ी हैरान रह गए. कुलदीप की गेंद पर तेंदुलकर का मिडिल स्टंप उखड़ गया. तेंदुलकर ने इस बल्लेबाज से जाकर कहा- 'वेल बॉल्ड कुलदीप.' एक इंटरव्यू में कुलदीप ने ये बात खुद बताई थी.

कुलदीप बता चुके हैं कि वो शेन वॉर्न जैसे गेंदबाज बनना चाहते हैं. चैंपियंस लीग में इस गेंदबाज ने अभी तक चार मैच खेले हैं और 6 विकेट अपनी झोली में डाल चुका है. इन सभी मैचों में उनका इकॉनमी रेट बढ़िया रहा है. अंडर-19 टीम के लिए इस स्पिनर ने 2 मैच खेले और तीन विकेट झटके थे. अब देखना ये है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अगर कुलदीप को मौका मिलता है तो वो कैसे कैरेबियाई बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फांसते हैं.

Advertisement
Advertisement