भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम टेस्ट टीम रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के बाद दुनिया की दूसरे नंबर की टीम बना हुआ है. भारत के 117 अंक हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया 111 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. दक्षिण अफ्रीका 131 अंक के साथ शीर्ष पर है.
शारजाह में सोमवार को तीसरे और अंतिम टेस्ट में श्रीलंका पर पांच विकेट से जीत दर्ज करने वाला पाकिस्तान अपना पांचवां स्थान बचाने में सफल रहा है.
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट की श्रृंखला 1-1 से बराबर रही.
पाकिस्तान को हालांकि दो अंक का नुकसान हुआ है. टीम 100 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है. श्रीलंका को दो अंक का फायदा हुआ है लेकिन वह 90 अंक के साथ छठे स्थान पर है.
इंग्लैंड 107 अंक के साथ सातवें स्थान पर है.