टीम इंडिया विराट कोहली के नेतृत्व में कैरिबियाई दौरे के लिए सेंट कीट्स पहुंची. लेकिन तीन हफ्तों के इस वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत टीम इंडिया के नए नवेले कोच अनिल कुंबले के लिए खुशगवार नहीं हुई.
सेंट कीट्स पहुंची टीम के कोच अनिल कुंबले ने एयरपोर्ट पर खुद को खाली हाथ पाया क्योंकि उनका किट एयरलाइन्स वालों ने पीछे लंदन में ही छोड़ दिया.
ब्रिटिश एयरवेज ने इस गलती के लिए फौरन सोशल मीडिया के जरिए अनिल कुंबले से माफी मांगी. एयरलाइन्स वालों ने ट्वीट के जरिए लिखा.
@anilkumble1074 We're sorry your bags are 'not out' to St Kitts! They have been 'caught behind' your flight from Gatwick. We are looking 1/2
— British Airways (@British_Airways) July 6, 2016
इस गड़बड़ी के बावजूद टीम के नए हेड कोच अनिल कुंबले बेहद उत्साहित दिखे. सेंट कीट्स पर उतरते ही उन्होंने टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ सेल्फी खींची. उन्होंने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘सेंट कीट्स पहुंच गए हैं. लंबी उड़ान... दौरा शुरू...’
Reached St. Kitts...long flight..@cheteshwar1 @klrahul11 @y_umesh Tour begins @BCCI pic.twitter.com/l2aEpOFSqp
— Anil Kumble (@anilkumble1074) July 6, 2016
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भी भारतीय टीम के सेंट कीट्स पहुंचने का फोटो साझा किया.
वेस्टइंडीज बोर्ड ने ट्वीट किया ‘विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम एंटीगुआ, जमैका, सेंट लूसिया और त्रिनिदाद में होने वाले चार टेस्ट मैचों की तैयारियों के लिए सेंट कीट्स पहुंची.’
The Indians arrive in St Kitts for the Test series. They have a warm up vs WICB President's XI starting Saturday https://t.co/boA6vtctVX
— westindies (@westindies) July 7, 2016
चार टेस्ट मैचों की है सीरीज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मैच 21 जुलाई से शुरू होगा. यह कुंबले का टीम का मुख्य कोच के रूप में पहला मैच होगा जबकि कोहली का टेस्ट कप्तान के रूप में पहला कैरेबियाई दौरा है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम एंटिगुआ में 21 से 25 जुलाई के बीच खेला जाएगा, दूसरा टेस्ट 30 जुलाई से 3 अगस्त के बीच किंगस्टन, तीसरा टेस्ट 9 से 13 अगस्त के बीच ग्रास आइलेट और चौथा टेस्ट 18 से 22 अगस्त के बीच त्रिनिदाद में होगा.
टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रेसिडेंट XI के खिलाफ 9-10 जुलाई और 14-16 जुलाई के बीच वार्नर पार्क में दो अभ्यास मैच भी खेलेगी.