scorecardresearch
 

दूसरे वनडे से पहले भारतीय टीम ने मीडिया से कन्नी काटी

इंग्लैंड दौरे के शुरू से ही विवादों में रहने वाले भारतीय टीम प्रबंधन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में किसी भी खिलाड़ी को नहीं भेजकर मीडिया से स्पष्ट रूप से दूरी बनाने की कोशिश की.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

इंग्लैंड दौरे के शुरू से ही विवादों में रहने वाले भारतीय टीम प्रबंधन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में किसी भी खिलाड़ी को नहीं भेजकर मीडिया से स्पष्ट रूप से दूरी बनाने की कोशिश की.

Advertisement

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले वनडे मैच से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में डंकन फ्लैचर को ‘बॉस’ घोषित किया और कहा कि वह विश्व कप 2015 तक टीम से जुड़े रहेंगे. उनके इस बयान से बवाल मच गया था. बीसीसीआई ने धोनी के बयान पर कड़ा रूख अपनाते हुए कहा था कि उन्होंने सीमा लांघी है और भारतीय कप्तान को इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी.

बीसीसीआई ने कार्यकारिणी की अगली बैठक में इस पर चर्चा करने का फैसला भी किया है. धोनी ने हालांकि आज संवाददाता सम्मेलन में नहीं आने का फैसला किया और भारतीय टीम प्रबंधन ने भी मीडिया का सामना करने के लिए किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं भेजा. इस कदम को किसी अन्य विवाद से बचने के रूप में देखा जा रहा है. भारतीय टीम के टेस्ट श्रृंखला में लचर प्रदर्शन के बाद रवि शास्त्री को क्रिकेट निदेशक नियुक्त करने के फैसले पर मीडिया ने सवाल उठाये थे कि आखिरी टीम का असली ‘बॉस’ कौन है.

Advertisement

भारतीय टीम ने आज नेट पर काफी पसीना बहाया. इस दौरान फ्लैचर और शास्त्री दोनों मौजूद थे, लेकिन जब संवाददाता सम्मेलन का वक्त आया तो एक संदेश भिजवा दिया गया कि भारतीय टीम की तरफ से कोई भी मीडिया को संबोधित करने के लिए नहीं आएगा.

Advertisement
Advertisement