ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 22 फरवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व भारत की 15 सदस्यीय टीम शनिवार से तीन दिवसीय अभ्यास शिविर में भाग लेगी. महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी 19 फरवरी को चेन्नई रवाना होगी.
भारतीय कोच डंकन फ्लेचर और सहयोगी स्टाफ ने 15 युवा गेंदबाजों को सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग समेत भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा है.
इनमें नौ तेज गेंदबाज और छह स्पिनर हैं जिन्हें विभिन्न शहरों में खुले ट्रायल के बाद चुना गया है. इसके बाद उन्हें मुंबई, चेन्नई और मोहाली स्थित क्षेत्रीय अकादमियों में अपने हुनर को निखारने के लिये भेजा गया. यह कार्यक्रम एनसीए के पूर्व परिचालन निदेशक और भारत के मौजूदा मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल के दिमाग की उपज है.
भारतीय टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, आर अश्विन, प्रज्ञान ओझा, चेतेश्वर पुजारा, ईशांत शर्मा, शिखर धवन, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, अशोक डिंडा, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, मुरली विजय.