इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बचे हुए दो मैचों के लिए मंगलवार को टीम इंडिया का चयन किया गया. टीम में महज एक बदलाव किया गया है. चोटिल उमेश यादव की जगह अशोक डिंडा को टीम में शामिल किया गया है.
इसके अलावा टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव पीठ के निचले हिस्से में परेशानी के कारण मुंबई टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे.
मुंबई टेस्ट में मिली 10 विकेट की करारी हार के बाद माना जा रहा था कि कोलकाता टेस्ट के लिए टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं, लेकिन चयनकर्ताओं ने एक बार फिर उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया है.
चौथे टेस्ट और टी-20 मैचों के लिए टीम का चयन बाद में किया जाएगा. टीम इस प्रकार हैः
एम एस धोनी, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, चेतेश्वर पुजारा, आर अश्विन, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजिंक्य रहाणे, हरभजन सिंह, इशांत शर्मा, मुरली विजय और जहीर खान.