न्यूजीलैंड के साथ हैमिल्टन में खेले गए दूसरे मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही टीम इंडिया से नंबर 1 की कुर्सी भी छिन गई. इससे पहले नेपियर में खेले गए पहले मैच में भी भारत का हार का मुंह देखना पड़ा था. बारिश से बाधित दूसरे वनडे में भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 15 रन से हार झेलनी पड़ी. भारत की ओर से सबसे ज्यादा 78 रन विराट कोहली ने बनाए जबकि न्यूजीलैंड के लिए टिम सूदी ने 4 और कोरे एंडरसन ने 3 विकेट झटके.
आईसीसी वनडे रैंकिंग
रैंक |
टीम |
रेटिंग |
1 |
ऑस्ट्रेलिया |
118 |
2 |
भारत |
117 |
3 |
द. अफ्रीका |
110 |
4 |
श्रीलंका |
108 |
5 |
इंग्लैंड |
108 |
6 |
पाकिस्तान |
101 |
7 |
न्यूजीलैंड |
90 |
8 |
वेस्ट इंडीज |
90 |
9 |
बांग्लादेश |
83 |
10 |
जिम्बाब्वे |
55 |
बारिश से बाधित दूसरे वनडे मुकाबले में 42 ओवर में 297 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. लेकिन बाद में विराट कोहली (78), एमएस धोनी (56), अजिंक्य रहाणे (36), सुरेश रैना (35) ने टीम इंडिया को कुछ हद तक संभाला. लेकिन इनकी कोशिश हार को टाल नहीं पायी.
भारत को सिर्फ 22 रन के कुल योग पर ही पहला झटका लगा, जब ओपनर शिखर धवन 12 रन बनाकर सूदी की गेंद पर बोल्ड हो गए. अभी स्कोर 37 रन ही पहुंचा था कि दूसरे ओपनर रोहित शर्मा ने भी पवेलियन की राह पकड़ ली. रोहित को 20 रन के निजी स्कोर पर सूदी ने विकेटकीपर रोंची के हाथों कैच करवाया.
अजिंक्य रहाणे के रूप में भारत को 127 के कुल योग पर तीसरा झटका लगा, उन्होने 36 रन बनाए. रहाणे को मिशेल मैक्कलेंघन ने विकेटकीपर रोंची के हाथों कैच कराया. भारत को चौथा और सबसे जबरदस्त झटका विराट कोहली के रूप में लगा. विराट ने आउट होने से पहले 65 गेंदों में 78 रन की पारी खेली. उन्हें सूदी ने कैच आउट कराया.
सुरेश रैना के रूप में भारत को 5वां झटका लगा. रैना ने 22 गेंदों में 35 रन की पारी खेली. रैना को काइल मिल्स ने टिम सूदी के हाथों कैच आउट कराया. रैना के बाद 257 के कुल योग पर भारत को धोनी के रूप में छठा झटका लगा. धोनी ने 44 गेंदों में 56 रन की तेज पारी खेली और उन्हें एंडरसन ने विलियमसन के हाथों कैच आउट कराया. धोनी के बाद जडेजा भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए. जडेजा ने 12 रन बनाए और उन्हें एंडरसन ने बोल्ड किया.
अश्विन भी मैदान पर जमने का दम नहीं दिखा सके और पांच रन के योग पर आउट हो गए. उन्हें सूदी ने गुप्टिल के हाथों कैच आउट कराया. भारत का 9वां विकेट भुवनेश्वर कुमार के रूप में गिरा. कुमार ने 11 रन बनाए और उन्हें एंडरसन ने नाथन मैक्कुल्लम के हाथों कैच कराया.
इससे पहले न्यूजीलैंड ने 42 ओवर में 271 रन बनाए और डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को जीत के लिए 42 ओवर में 297 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा 77 रन केन विलियमसन ने बनाए, जबकि भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके.
बारिश कारण मैच दो बार बीच में रोकना पड़ा, इसके बाद मैच को 42 ओवर का कर दिया गया. जब मैच दूसरी बार रोका गया उस समय स्कोर 33.2 ओवर में 170 रन था.
वापस मैदान पर आने पर न्यूजीलैंड के सामने अगले साढ़े आठ ओवर में ताबड़तोड़ रन बनाने का लक्ष्य था. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने जरूरत के मुताबिक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और मैदान के चारों ओर चौक्कों-छक्कों की बौछार कर दी. इस दौरान न्यजीलैंड को कई झटके भी लगे.
मैदान पर आने के तुरंत बाद बेहतरीन फॉर्म में चल रहे केन विलियमसन 77 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, उस समय टीम का स्कोर 174 रन था. उन्हें रविंद्र जडेजा की गेंद पर धोनी ने स्टंप आउट किया. उनके बाद कोरे एंडरसन ने भारतीय गेंदबाजों की खूब धुनाई की और वे 17 गेंदों में 44 रन बनाकर ईशांत शर्मा के शिकार बने. एंडरसन को धवन ने कैच पलका और उस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 248 रन था. इसके बाद शमी की गेंद पर कप्तान मैक्कुल्लम बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
अच्छी फॉर्म में दिख रहे रॉस टेलर भी अब अपना संतुलन खो बैठे और 57 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. टेलर के रूप में न्यूजीलैंड को छठा झटका लगा. टेलर को मोहम्मद शमी ने धोनी के हाथों कैच आउट कराया. नाथन मैक्कुल्लम के रूप में न्यूजीलैंड को सातवां झटका लगा.
इससे पहले बारिश की वजह से मैच 17 ओवर के बाद भी रोकना पड़ा था. उस वक्त मेजबान टीम का स्कोर 98 रन था.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने पहला विकेट जेसी रायडर के रूप में सिर्फ 25 रन पर ही गंवा दिया था. रायडर को मोहम्मद शमी की गेंद पर विकेटकीपर कप्तान एमएस धोनी ने कैच आउट किया. इसके बाद मार्टिन गुप्टिल और केन विलियमसन ने संभलकर खेलते हुए टीम के स्कोर पर को 98 रन तक ले गए. इसके बाद बारिश मैच में विलन बनकर आयी. बारिश के बाद मैच एक बार फिर से शुरू हुआ तो दोनों बल्लेबाजों ने फिर से खुलकर खेलना शुरू कर दिया.
धोनी ने हमेशा की तरह चौंकाने वाला फैसला लेकर गेंद सुरेश रैना को थमायी और उन्होंने अच्छी फॉर्म में दिख रहे गुप्टिल को पवेलियन की राह दिखा दी. गुप्टिल ने कुल 44 रन बनाए और यह झटका उन्हें 114 के स्कोर पर लगा. गुप्टिल को रैना की गेंद पर मोहम्मद शमी ने कैच लपका.
नेपियर में खेले गए पहले वनडे में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. यहां विराट कोहली ने शानदार बैटिंग की थी, लेकिन किसी अन्य बल्लेबाज ने मैदान पर टिकने की दम नहीं दिखाया और भारत को 24 रन से हार का सामना करना पड़ा.
हैमिल्टन में खेल रही दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, एम.एस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी.
न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, जेसी रायडर, केन विलियमसन, रॉस टेलर, ब्रेंडन मैक्कुल्लम, कोरे एंडरसन, ल्यूक रोंची, नाथन मैक्कुल्लम, काइल मिल्स, टिम सूदी, मिशेल मैक्कलेंघन