सचिन तेंदुलकर ने भले ही एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनका कहना है कि उनका दिल टीम के साथ है और उन्हें यकीन है कि भारत पाकिस्तान के खिलाप वनडे श्रृंखला में वापसी करेगा.
तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद मीडिया से पहली बातचीत में कहा, 'मैं भले ही अब टीम का हिस्सा नहीं हूं लेकिन मेरा दिल हमेशा टीम के साथ है. मैं टीम का समर्थन करता रहूंगा. मुभे इसमें कोई शक नहीं कि टीम वनडे श्रृंखला में वापसी करेगी'. उन्होंने कहा, 'टीम को शुभकामनाओं और सहयोग की जरूरत है. उन्हें हर किसी से अच्छे पीडबैक की जरूरत है ताकि वे बेहतरीन खेल दिखा सके'.
तेंदुलकर ने यह भी कहा, 'मैं देशवासियों को नये साल की शुभकामना देता हूं. लोग सेहतमंद रहें और खुश रहें'. अपने परिवार के साथ यहां छुट्टियां मना रहे तेंदुलकर ने पूरे कैरियर में मिले सहयोग के लिये प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, '23 साल का यह सपर शानदार रहा. मैं सभी को उनके सहयोग के लिये धन्यवाद देता हूं. लोगों ने मेरे कैरियर के उतार चढाव में मेरा साथ दिया. मेरे लिये यह कापी मायने रखता है'. यहां छुट्टियों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'पिछले 23 साल में क्रिकेट शेड्यूल कापी व्यस्त रहा. मुभे अपने परिवार के साथ समय बिताने के कम ही मौके मिले. यहां मैं लंबी वाक पर जा सकता हूं और अपने देश की खूबसूरती निहार सकता हूं'.
उन्होंने कहा, 'यहां मेरी निजता बनी हुई है और इसके लिये मैं मीडिया को धन्यवाद देता हूं. मैं बैडमिंटन, टेबल टेनिस और टेनिस बाल क्रिकेट खेलता हूं और टीवी पर क्रिकेट देखता हूं'. तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि, बेटी सारा और बेटे अजरुन के साथ 23 दिसंबर से यहां हैं.