फीफा विश्वकप 2018 के लिए दूसरे राउंड के क्वालीफायर्स में भारत का पहला मैच आज ओमान के साथ है. यह मैच बेंगलुरू के श्री कांतीरवा स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जायेगा, मैच में भारतीय टीम की अगुवाई अर्णव मंडल करेंगे. फीफा रैंकिंग में भारत से पूरे 40 स्थान ऊपर 101वें नंबर पर मौजूद ओमान की टीम कागजों पर तो बहुत मजबूत नजर आती है लेकिन भारत के पास भी सुनील छेत्री के रूप में एशिया का नंबर एक स्ट्राइकर है.
दोनों टीमों में से जहां ओमान की ताकत उसकी मिडफील्ड है वहीं भारत की अटैक. सुनील छेत्री के साथ रॉबिन सिंह के रूप में भारत की फायर पावर तो जबरदस्त है, लेकिन एक टीम के तौर पर बहुत कम मैच खेलने के कारण भारत को सामंजस्य बिठाने में थोड़ी दिक्कतें जरूर आती हैं. लेकिन 10 साल के अंतराल के बाद दोबारा टीम इंडिया से जुड़े कोच स्टीफेन कॉन्स्टैन्टाइन ने युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा दिखाया है. और ये युवा खिलाड़ी आईएसएल और उसके बाद आई-लीग में साथ ही खेलते हैं, इसके चलते उम्मीद की जा सकती है कि टीम को आपस में सामंजस्य बिठाने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी.
ओमान की टीम पिछले साल ब्राजील में खेले गए विश्वकप के लिए क्वालीफाई करने से मामूली अंतर से चूक गई थी, इस बार वो कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. वहीं दूसरी तरफ पहली बार फीफा विश्वकप के क्वालीफायर्स के दूसरे राउंड में पहुंची टीम इंडिया जोश से भरी हुई है और किसी भी कीमत पर ये मौका चूकने के मूड में नहीं है. ग्रुप डी में भारत और ओमान के अलावा एशिया की नंबर एक टीम ईरान, तुर्कमेनिस्तान और गुआम की टीमें हैं, ग्रुप की टॉप पर रहने वाली दो टीमें अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी.