scorecardresearch
 

पहली बार ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से दी पटखनी

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. पहली बार भारत ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराने में कामयाब रहा है. देखें अब तक क्या रही है भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट की कहानी...

Advertisement
X
54

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. पहली बार भारत ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराने में कामयाब रहा है.

Advertisement

मोहाली में खेला गया तीसरा टेस्ट दोनों टीमों के बीच 85वां टेस्ट है. इन 85 मुकाबलों में भारत ने 23 और ऑस्ट्रेलिया ने 38 टेस्ट जीता है जबकि 23 टेस्ट ड्रा रहे हैं. इन दोनों टीमों के बीच खेला गया एक मुकाबला टाई भी रहा है.

इन दोनों टीमों के बीच भारतीय उपमाहद्वीप में खेला जाने वाला यह 45वां टेस्ट है. इनमें से भारत ने 18 और ऑस्ट्रेलिया ने 12 टेस्ट जीते हैं.

अब तक भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए 23 सीरीज में से ऑस्ट्रेलिया 11 और भारत 7 जीत अपनी-अपनी झोली में डाल चुका है.

सीरीज का साल कहां खेला गया कुल मैच परिणाम
1947-1948 ऑस्ट्रेलिया 5 ऑस्ट्रेलिया 4-0
1956-1957 भारत 3 ऑस्ट्रेलिया 2-0
1959-1960 ऑस्ट्रेलिया 5 ऑस्ट्रेलिया 2-1
1964-1965 भारत 3 ड्रॉ 1-1
1967-1968 ऑस्ट्रेलिया 4 ऑस्ट्रेलिया 4-0
1969-1970 भारत 5 ऑस्ट्रेलिया 3-1
1977-1978 ऑस्ट्रेलिया 5 ऑस्ट्रेलिया 3-2
1979-1980 भारत 6 भारत 2-0
1980-1981 ऑस्ट्रेलिया 3 ड्रॉ 1-1
1985-1986 ऑस्ट्रेलिया 3 ड्रॉ 0-0
1986-1987 भारत 3 ड्रॉ 0-0
1991-1992 ऑस्ट्रेलिया 5 ऑस्ट्रेलिया 4-0
1996-1997 भारत 1 भारत 1-0
1997-1998 भारत 3 भारत 2-1
1999-2000 ऑस्ट्रेलिया 3 ऑस्ट्रेलिया 3-0
2000-2001 भारत 3 भारत 2-1
2003-2004 ऑस्ट्रेलिया 4 ड्रॉ 1-1
2004-2005 भारत 4 ऑस्ट्रेलिया 2-1
2007-2008 ऑस्ट्रेलिया 4 ऑस्ट्रेलिया 2-1
2008-2009 भारत 4 भारत 2-0
2010-2011 भारत 2 भारत 2-0
2011-2012 ऑस्ट्रेलिया 4 ऑस्ट्रेलिया 4-0
2012-2013 भारत 3 भारत 3-0

Advertisement
Advertisement