वेस्टइंडीज की टीम जब दौरा अधूरा छोड़ कर चली गई और आनन फानन में श्रीलंकाई टीम को यहां बुलाया गया तो किसी ने सोचा भी न था कि पहले ही मैच में रनों की बरसात देखने को मिलेगी. दोनों टीमों के बीच कटक में पहला वनडे खेला गया और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 363 रन बनाए तो जवाब में श्रीलंकाई टीम 194 पर ढेर हो गई और मैच 169 रनों से हार गई. इस दौरान कई रिकार्ड बने तो कुछ पुराने ध्वस्त हुए. देखें एक नजरः
1. यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 3539वां वनडे मैच था. भारत और श्रीलंका के बीच 145वां वनडे मैच था. इसमें से भारत ने 79 जबकि श्रीलंका ने 54 जीते हैं. दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई जबकि 11 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं. भारत और श्रीलंका के बीच भारत में खेला गया यह 44वां वनडे था. इनमें से 30 मैच भारत की झोली में जबकि 11 मैच श्रीलंका के हिस्से में गए हैं. यहां इनके बीच खेले गए 3 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुए.
2. यह कटक में खेला गया 17वां वनडे मैच है. टीम इंडिया के द्वारा बनाया गया 363 का स्कोर कटक में किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है. भारत ने यहां अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा. इससे पहले 1997-98 में भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ यहां 301 रन बनाए थे.
3. बात अगर 50 ओवरों के वनडे की करें तो इसे मिलाकर 66वीं बार बना 350 रनों से अधिक का रिकॉर्ड.
4. दोनों ओपनर्स ने सेंचुरी लगाई. भारतीय टीम के लिए केवल छठा ऐसा मौका है जब दोनों ही ओपनर्स ने शानदार सैंकड़ा जड़ा हो. केवल 27वीं बार वनडे क्रिकेट में दोनों ओपनर ने सेंचुरी लगाई है.
5. रहाणे और धवन ने पहले विकेट के लिए 231 रनों की साझेदारी भी की, लेकिन न तो गांगुली-सचिन के बीच पहले विकेट के बनाए गए 258 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड ही तोड़ सके और न ही अजहर और जडेजा के बीच इस मैदान पर बने 275 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड. हां इन दोनों ने वनडे क्रिकेट की 26वीं सबसे बड़ी साझेदारी जरूर बनाई.
6. 5000 रनों से अधिक बनाने वाले सुरेश रैना बने 11वें भारतीय बल्लेबाज.
7. ईशांत शर्मा की बॉलिंग भी अपने शबाब पर थी और वो अपने करियर का सबसे बेहतरीन फिगर लेकर आए. ईशांत ने फेंके गए 8 ओवर में 34 रन देकर चार विकेट लिए. इससे पहले उनका सबसे बेहतरीन बॉलिंग फिगर था फरवरी 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए वनडे मैच में. हालांकि तब मैन ऑफ द मैच रहे ईशांत ने हेडेन, पोंटिंग और साइमंड्स समेत चार विकेट ही लिए थे लेकिन तब उन्होंने इसके लिए 38 रन खर्चे थे.
8. विराट कोहली की कप्तानी में खेला गया 13वां वनडे. अब तक इनमें से 10 भारत ने जीते हैं जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है. बात अगर जीत प्रतिशत (76.92 फीसदी) की करें तो यह 10 से अधिक वनडे में कप्तानी करने वाले अब तक के सभी भारतीय कप्तानों में सबसे बेहतर है.