scorecardresearch
 

पैरालंपियन ऑस्कर पिस्टोरियस पर हत्या का आरोप तय

ब्‍लेड रनर के नाम से मशहूर पैरा ओलंपियन ऑस्कर पिस्टोरियस के खिलाफ वैलेंटाइन डे के दिन उनकी प्रेमिका की मौत के मामले में सोमवार को हत्या और गैरकानूनी रूप से हथियार रखने के आरोप तय किए गए.

Advertisement
X
ऑस्‍कर पिस्‍टोरियस
ऑस्‍कर पिस्‍टोरियस

ब्‍लेड रनर के नाम से मशहूर पैरा ओलंपियन ऑस्कर पिस्टोरियस के खिलाफ वैलेंटाइन डे के दिन उनकी प्रेमिका की मौत के मामले में सोमवार को हत्या और गैरकानूनी रूप से हथियार रखने के आरोप तय किए गए.

Advertisement

प्रिटोरिया की अदालत ने पिस्टोरियस के मामले की सुनवाई के लिए तीन मार्च की तारीख तय की है.

पिस्टोरियस का कहना था कि उन्होंने गलती से रीवा स्टीनकैंप को गोली मारी क्योंकि उन्होंने सोचा कि वह कोई घुसपैठिया है जो उनके घर में घुस आया है.

अभियोग पक्ष ने इस मामले में सुनवाई के लिए 100 से अधिक गवाहों की सूची सौंपी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि तीखी बहस के बाद रीवा की हत्या की गई.

26 वर्षीय पिस्टोरियस इस दौरान अदालत में मौजूद थे और कार्यवाही शुरू होने से पहले उन्हें रोते हुए देखा गया. रीवा अगर जीवित होती तो आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही होती.

पिस्टोरियस का मामला अब प्रिटोरिया में उच्च न्यायालय के पास भेजा जाएगा.

अगर कोई पूर्व नियोजित हत्या का दोषी पाया जाता है तो उसके लिए अनिवार्य आजीवन कारावास है जिसमें से कम से कम 25 बरस जेल में बिताने होंगे. इसका मतलब हुआ कि अगर पिस्टोरियस दोषी पाए जाते हैं तो जब वह जेल से सजा काटकर लौटेंगे तो उनकी उम्र 50 बरस से अधिक होगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement