scorecardresearch
 

अजहर की सचिन को सलाह, तेज गेंदबाजों के सामने 'चेस्ट ऑन स्टांस' अपनाओ

पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सचिन तेंदुलकर को तेज गेंदबाजों का सामना करते वक्त ‘चेस्ट ऑन स्टांस’ अपनाने की सलाह दी है. तेंदुलकर पिछले कुछ मैचों में अंदर आने वाली तेज गेंदों पर बोल्ड हो गए थे.

Advertisement
X
मोहम्मद अजहरुद्दीन
मोहम्मद अजहरुद्दीन

पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सचिन तेंदुलकर को तेज गेंदबाजों का सामना करते वक्त ‘चेस्ट ऑन स्टांस’ अपनाने की सलाह दी है. तेंदुलकर पिछले कुछ मैचों में अंदर आने वाली तेज गेंदों पर बोल्ड हो गए थे.

Advertisement

अजहर का मानना है कि 'चेस्ट ऑन स्टांस' से सचिन को गेंद की स्विंग समझने का थोड़ा अतिरिक्त समय मिल जाएगा. इससे उन्हें दक्षिण अफ्रीका की उछाल वाली पिचों पर मदद मिल सकती है जहां भारत को अगली टेस्ट सीरीज खेलनी है. अजहर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'उम्र बढ़ने के साथ रिफ्लेक्शन कमजोर पड़ जाते हैं लेकिन अगर आपके पास तेंदुलकर जैसी तकनीक हो तो इससे उबरा जा सकता है.'

वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके तेंदुलकर पिछली 37 पारियों में आठ बार बोल्ड और 10 बार एलबीडब्ल्यू आउट हुए. अपने करियर में 99 टेस्ट और 334 वनडे मैच खेलने वाले अजहर ने कहा, 'साइड ऑन स्टांस से आप गेंद को केवल एक आंख से देख सकते हो लेकिन 'चेस्ट ऑन स्टांस' से आपको दोनों आंखों से गेंद का आकलन करने में मदद मिलती है. इससे कोई बल्लेबाज स्विंग भी अच्छी तरह खेल सकता है. मैं समझता हूं कि तेंदुलकर को इससे इनस्विंगर खेलने में आसानी होगी. कुछ रन बनाने के बाद वह फिर से अपने 'साइड ऑन स्टान्स' को अपना सकते हैं.'

Advertisement
Advertisement