सचिन तेंदुलकर बेशक क्रिकेट को अलविदा कह चुके हों लेकिन अब भी उनके खेल की एक झलक पाने को लोग बेताब हैं. ऑस्ट्रलियाई अखबार सिडनी मार्निंग हेराल्ड की मानें तो लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर को वहां की मशहूर ट्वेंटी20 लीग बिग बैश में खेलने का न्योता मिला था.
बीबीएल फ्रेंचाइजी सिडनी थंडर ने इस साल इस ट्वेंटी20 टूर्नामेंट में खेलने के लिए सचिन को संपर्क किया था, हालांकि इस बारे में कोई सहमति नहीं बन पाई. खबरों के अनुसार तेंदुलकर को थंडर टीम ने बेहद शानदार पैकेज की भी पेशकश की थी, लेकिन क्योंकि क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स के प्रमुख हैरी हरिनाथ ने बीच में ही इस्तीफा दे दिया था, इसलिए ये बातचीत अधूरी रह गयी.
सिडनी थंडर की टीम इन दिनों बेहद बुरे दौर से गुजर रही है, और बीबीएल में पिछले 25 महीनों में ये टीम अपने 19 में से सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है. इस सीजन में भी थंडर का हाल बेहाल है और अब तक खेले गए अपने 7 में से सिर्फ 1 मैच में ही उन्हें जीत मिल पाई है. ऐसे में टीम का मानना था कि अगर सचिन टीम के साथ जुड़ते तो टीम को एक नई ऊर्जा मिलती, लेकिन ऐसा हो ना सका.
हालांकि थंडर की टीम में माइकल क्लार्क, डेविड वार्नर, माइक हसी, डर्क नेनिस, तिलकरत्ने दिलशान और अजंथा मेंडिस जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन फिर भी टीम की हालत खस्ता है. सचिन अगर इस टीम के जुड़ते तो ये पहला मौका होता, जब कोई भारतीय इस टूर्नामेंट में भाग लेता. सचिन ने गत वर्ष नवम्बर में ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था.