scorecardresearch
 

तेंदुलकर समेत क्रिकेट जगत ने ठाकरे के निधन पर शोक व्यक्त किया

क्रिकेट जगत ने शनिवार को शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के निधन पर शोक व्यक्त किया. मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि महाराष्ट्र को हमेशा उनकी कमी महसूस होगी.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट जगत ने शनिवार को शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के निधन पर शोक व्यक्त किया. मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि महाराष्ट्र को हमेशा उनकी कमी महसूस होगी.

Advertisement

तेंदुलकर ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से ठाकरे को अंतिम विदाई देने के लिये जाना चाहते थे लेकिन अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में खेलने के कारण ऐसा नहीं कर पायेंगे.

उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘बाला साहेब के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ. उनका महाराष्ट्र के लिये अपार योगदान है. यह बहुत बड़ी क्षति है. उनकी कमी हमेशा महूसस होगी, उन्हें हमेशा याद किया जायेगा.’

तेंदुलकर ने कहा, ‘दुर्भाग्य से मैं अहमदाबाद में हूं. मैं अंतिम विदाई के लिये जाना चाहता था. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’ तेंदुलकर के अलावा टीम के साथी हरभजन सिंह और मुंबई के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी शोक व्यक्त किया.

आईपीएल अध्यक्ष और राज्य के संसदीय मामलों के मंत्री राजीव शुक्ला ने भी ट्विटर पर शोक व्यक्त किया. बाला साहेब ठाकरे का शनिवार को दोपहर करीब 3:30 बजे निधन हो गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement