क्रिकेट जगत ने शनिवार को शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के निधन पर शोक व्यक्त किया. मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि महाराष्ट्र को हमेशा उनकी कमी महसूस होगी.
तेंदुलकर ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से ठाकरे को अंतिम विदाई देने के लिये जाना चाहते थे लेकिन अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में खेलने के कारण ऐसा नहीं कर पायेंगे.
उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘बाला साहेब के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ. उनका महाराष्ट्र के लिये अपार योगदान है. यह बहुत बड़ी क्षति है. उनकी कमी हमेशा महूसस होगी, उन्हें हमेशा याद किया जायेगा.’
तेंदुलकर ने कहा, ‘दुर्भाग्य से मैं अहमदाबाद में हूं. मैं अंतिम विदाई के लिये जाना चाहता था. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’ तेंदुलकर के अलावा टीम के साथी हरभजन सिंह और मुंबई के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी शोक व्यक्त किया.
आईपीएल अध्यक्ष और राज्य के संसदीय मामलों के मंत्री राजीव शुक्ला ने भी ट्विटर पर शोक व्यक्त किया. बाला साहेब ठाकरे का शनिवार को दोपहर करीब 3:30 बजे निधन हो गया.