scorecardresearch
 

सचिन ने भारतीयों को क्रिकेट में आने के लिए किया प्रेरितः द्रविड़

भारतीय क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के योगदान की तारीफ करते हुए उनके लंबे समय तक टीम में साथी रहे राहुल द्रविड़ ने गुरुवार को कहा कि इस अनुभवी खिलाड़ी ने देश के कई युवाओं को इस खेल में आने के लिये प्रेरित किया है.

Advertisement
X
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

भारतीय क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के योगदान की तारीफ करते हुए उनके लंबे समय तक टीम में साथी रहे राहुल द्रविड़ ने गुरुवार को कहा कि इस अनुभवी खिलाड़ी ने देश के कई युवाओं को इस खेल में आने के लिये प्रेरित किया है.

Advertisement

खालिद ए एच अंसारी द्वारा ‘सचिन - बॉर्न टू बैट’ का विमोचन करते हुए द्रविड़ ने कहा, ‘कल (बुधवार) बीसीसीआई के सालाना पुरस्कार समारोह में, सचिन ने कहा था कि सुनील गावस्कर ने उन्हें इस खेल में आने के लिये प्रेरित किया था. सचिन ने पूरे देश में छोटे शहरों और गांवो के खिलाड़ियों को प्रेरणा देने काम किया है. भारत और भारतीय समाज में टीवी के जरिये उनका इतना प्रभाव है.’

द्रविड़ ने कहा कि तेंदुलकर के साथ खेलना और उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना, उनके लिये सुखद अनुभव है. द्रविड़ क्रिकेट से संन्यास के बाद एक अन्य पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के साथ टीवी कमेंट्री की भूमिका में आ गये हैं.

द्रविड़ ने कहा, ‘हमने भले ही 6900 रन एक साथ जोड़े हों. लोग भले ही मुझे याद नहीं रखे, लेकिन वे सचिन को निश्चित रूप से याद रखेंगे.’

Advertisement
Advertisement