ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में शुमार शेन वॉर्न ने अपनी बेस्ट टेस्ट टीम घोषित की है. मजेदार बात ये है कि वॉर्न की इस टीम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को जगह नहीं मिली है, जबकि विराट कोहली टीम में मौजूद हैं. वहीं वॉर्न ने भारत के रवींद्र जडेजा 12वें खिलाड़ी के तौर पर टीम में रखा है.
वॉर्न के सपनों में आकर उन्हें डरा चुके हैं सचिन
वॉर्न की इस टीम में सचिन का नहीं होना वैसे भी इतना भी आश्चर्यजनक नहीं है, अब जो बल्लेबाज उन्हें सपने में आकर डरा चुका हो, उसे भला वो कैसे अपनी टीम में जगह देंगे. गौरतलब है कि शेन वॉर्न जब क्रिकेट खेलते थे तो सचिन ने एक बार उनकी गेंद पर इतने शॉट्स जड़े थे कि इस दिग्गज गेंदबाज को सचिन के सपने आने लगे थे.
वॉर्न की बेस्ट टेस्ट टीम के सूरमा
वॉर्न की टीम में क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका), जैक्स कालिस (दक्षिण अफ्रीका), केविन पीटरसन (इंग्लैंड), माइकल क्लार्क (कप्तान) (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली (भारत), एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), रेयॉन हैरिस (ऑस्ट्रेलिया), ग्रीम स्वान (इंग्लैंड), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) और 12वां खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (भारत).
वॉर्न और माइकल वॉन में छिड़ी ट्विटर 'जंग'
वॉर्न की किताब 'द सन शाइन्स ऑउट ऑफ माइकल क्लार्क्स एवरी ऑरीफाइस' का मजाक उड़ाते हुए वॉन ने ट्वीट किया, 'क्रिसमस पर ऑस्ट्रेलियाई कॉमेडी बुक आ रही है.'
एशेज सीरीज शुरू होने से पहले वॉर्न और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बीच ट्विटर जंग शुरू हो गई है. वॉन ने ट्विटर पर ही अपनी बेस्ट टेस्ट टीम घोषित की गई थी, जिसकी वॉर्न ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, 'पीटरसन नहीं, कुक नहीं, गेल नहीं, स्वान या कोहली भी नहीं? मुझे लगता है मेरी टीम तुम्हारी टीम को मसल डालेगी.'
वॉन की टीम में ग्रीम स्मिथ सलामी बल्लेबाज भी हैं और कप्तान भी, जिसपर वॉर्न ने ट्वीट किया, 'आपकी बेस्ट टेस्ट टीम में स्मिथ सलामी बल्लेबाज भी हैं और कप्तान भी. मैं खुश हूं कि आप सेलेक्टर नहीं हैं.'
वॉर्न पर वार करते हुए वॉन ने ट्वीट किया था, 'क्लार्क कैसे बेस्ट कप्तान हो सकते हैं, जबकि उनकी अगुवाई में टीम मैच नहीं जीत रही है.' गौरतलब है वॉर्न ने ट्वीट करके कहा था कि इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक 'बोरिंग' कप्तान हैं. वॉन ने इस पर ट्वीट किया था, 'कुक शानदार कप्तान हैं. और अपना काम बखूबी निभाते हैं.'
क्लार्क की कप्तानी पर तंज कसते हुए वॉन ने लिखा, 'क्लार्क बहुत अच्छे टैक्टिशियन हैं लेकिन क्या वो टीम को एक अच्छा माहौल देने में कामयाब हो पाए?'
वहीं वॉन ने ये भी लिखा, 'जॉर्ज बेली और क्लार्क को एक ब्लेंडर में डालकर चला दिया जाए, दोनों का जो मिक्सचर बनेगा वो ऑस्ट्रेलिया का बेस्ट कप्तान होगा.'