मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा एक दूसरे के साथ का पूरा आनंद लेते हैं. ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट विश्व कप के दौरान बुधवार को इन दोनों दिग्गजों ने मुलाकात की.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 55 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले ये दोनों बल्लेबाज यहां एक दूसरे से मिले. तेंदुलकर ने लारा के साथ फोटो बुधवार को फेसबुक पर डाली जिसे पांच घंटे में ही पौने पांच लाख लाइक मिल गए.
उन्होंने फोटो का कैप्शन दिया था, 'आस्ट्रेलिया में ब्रायन लारा से मिलना बढ़िया अनुभव रहा.'