scorecardresearch
 

आलोचकों को मुंह बंद करने के लिए सचिन ने किया बल्लेबाजी अभ्यास

खराब फॉर्म से जूझ रहे और लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कोलकाता टेस्ट से पहले मुंबई में एमसीए के बीकेसी कॉम्प्लेक्स की सेंटर पिच पर जमकर अभ्यास किया.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

खराब फॉर्म से जूझ रहे और लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कोलकाता टेस्ट से पहले मुंबई में एमसीए के बीकेसी कॉम्प्लेक्स की सेंटर पिच पर जमकर अभ्यास किया.

Advertisement

सचिन की फॉर्म टीम के लिए चिंता का सबब बनी हुई है लेकिन सेलेक्टर्स ने एक बार फिर उन पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें टीम में बरकरार रखा है. इसी भरोसे पर खरा उतरने और अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तेंदुलकर ने बुधवार को नेट पर पसीना बहाया.

कोलकाता टेस्ट में सचिन का प्रदर्शन तय करेगा कि वो टीम में बने रहेंगे या उनका जाने का समय आ गया है. टेस्ट में लगातार फ्लॉप हो रहे तेंदुलकर ने मुंबई में बल्लेबाजी अभ्यास किया. सचिन ने करीब दो घंटे तक एमसीए के बीकेसी कॉम्प्लेक्स की सेंटर पिच पर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की.

उन्होंने काफी देर तक पेसर्स और स्पिनर्स को खेला और फिर मुंबई के फीजियो के साथ स्ट्रेचिंग में वक्त बिताया. 5 दिसंबर से कोलकाता टेस्ट शुरू होना है और टीम इंडिया के खिलाड़ी इस छोटे से ब्रेक में अपने-अपने शहर में हैं.

Advertisement

सचिन इस ब्रेक में उन खामियों पर काम कर रहे हैं जिनकी वजह से पिछली 26 टेस्ट पारियों में उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. पिछले साल के इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे में नाकामी के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और अब इंग्लैंड के खिलाफ रनों का सूखा उन्हें लगातार परेशान कर रहा है और इसी वजह से वो आलोचकों के निशाने पर हैं.

Advertisement
Advertisement