खराब फॉर्म से जूझ रहे और लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कोलकाता टेस्ट से पहले मुंबई में एमसीए के बीकेसी कॉम्प्लेक्स की सेंटर पिच पर जमकर अभ्यास किया.
सचिन की फॉर्म टीम के लिए चिंता का सबब बनी हुई है लेकिन सेलेक्टर्स ने एक बार फिर उन पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें टीम में बरकरार रखा है. इसी भरोसे पर खरा उतरने और अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तेंदुलकर ने बुधवार को नेट पर पसीना बहाया.
कोलकाता टेस्ट में सचिन का प्रदर्शन तय करेगा कि वो टीम में बने रहेंगे या उनका जाने का समय आ गया है. टेस्ट में लगातार फ्लॉप हो रहे तेंदुलकर ने मुंबई में बल्लेबाजी अभ्यास किया. सचिन ने करीब दो घंटे तक एमसीए के बीकेसी कॉम्प्लेक्स की सेंटर पिच पर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की.
उन्होंने काफी देर तक पेसर्स और स्पिनर्स को खेला और फिर मुंबई के फीजियो के साथ स्ट्रेचिंग में वक्त बिताया. 5 दिसंबर से कोलकाता टेस्ट शुरू होना है और टीम इंडिया के खिलाड़ी इस छोटे से ब्रेक में अपने-अपने शहर में हैं.
सचिन इस ब्रेक में उन खामियों पर काम कर रहे हैं जिनकी वजह से पिछली 26 टेस्ट पारियों में उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. पिछले साल के इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे में नाकामी के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और अब इंग्लैंड के खिलाफ रनों का सूखा उन्हें लगातार परेशान कर रहा है और इसी वजह से वो आलोचकों के निशाने पर हैं.