सचिन तेंदुलकर का रिटायरमेंट प्लान पक्का हो गया है. जी हां, बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो वेस्टइंडीज भारत के दौरे पर आएगा और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. यानी सचिन के 200 टेस्ट इसी सीरीज में पूरे हो जाएंगे. खबरों के मुताबिक, पहला टेस्ट कोलकाता और दूसरा और आखिरी टेस्ट मुंबई में खेला जाएगा. संदेश साफ है सचिन अपने घरेलू मैदान से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
हालांकि इस पर अभी तक कुछ संदेह है कि सचिन मुंबई में ही 200वां मैच खेलेंगे. एमसीए अध्यक्ष रवि सावंत ने बताया, ‘बोर्ड (बीसीसीआई) की रोटेशन नीति के तहत इसका फैसला किया जाएगा. इसकी कोई गारंटी नहीं है कि मैच की मेजबानी हमें मिलेगी.’ बीसीसीआई की कार्यसमिति ने रविवार को कोलकाता में बैठक की और दो टेस्ट तथा पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए नवंबर में वेस्टइंडीज की मेजबानी के प्रस्ताव को स्वीकृति दी. यह दौरा आईसीसी के भविष्य दौरा कार्यक्रम का हिस्सा नहीं है, क्योंकि भारत को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है.
दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट तेंदुलकर का 200वां टेस्ट होगा और माना जा रहा है कि इसका आयोजन तेंदुलकर के घरेलू मैदान पर हो सकता है.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की मेजबानी की थी. पहला टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा जबकि अंतिम दो कोलकाता और नागपुर में हुए थे.
तेंदुलकर वनडे और ट्वेंटी-20 से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने 463 वनडे मैचों में 44.83 के औसत से 18,426 रन बनाये हैं, जिसमें 49 शतक भी शामिल हैं. बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि कार्यकारिणी समिति ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज पर कोई चर्चा नहीं की, जिसके कार्यक्रम को भारत को अंतिम रूप देना है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम को भारत ने खारिज कर दिया था.
अधिकारी ने कहा कि चेन्नई में 29 सितंबर को होने वाली बीसीसीआई की आम सालाना बैठक की अध्यक्ष एन श्रीनिवासन करेंगे जिन्हें आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बाद बोर्ड अध्यक्ष पद की जिम्मेदारियों से अलग हटना पड़ा था.
अंतरिम अध्यक्ष जगमोहन डालमिया इस आम सालाना बैठक तक दिन प्रतिदिन की गतिविधियों की देखरेख करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई की अनुशासनात्मक समिति दिल्ली में 13 सितंबर को बैठक करेगी, जिसमें स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण पर बोर्ड की भ्रष्टाचाररोधी इकाई के अध्यक्ष रवि सावंत की रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी.