फ्रेंच ओपन चैंपियन और करोड़ों दिलों की धड़कन टेनिस प्लेयर मारिया शारापोवा से बुधवार को जब यह पूछा गया कि 'क्या वह सचिन तेंदुलकर को जानती है, तो उनका जवाब था, कौन सचिन? खैर ये तो रही मारिया शारापोवा की बात पर एक और दिग्गज हैं जो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को नहीं जानते.
दरअसल हुआ यूं कि 2011 में अध्यात्मिक गुरू दलाई लामा धर्मशाला में स्थित एचपीसीए स्टेडियम में आईपीएल मैच देखने पहुंचे. उस समय सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई नहीं ली थी और मैच चल रहा था किंग्स इलेवन पंजाब और डेक्कन चाजर्स के बीच. तभी किसी तिब्बती अध्यात्मिक नेता ने पूछ लिया कि आप सचिन को तो जानते ही होंगे, इस पर दलाई लामा ने कहा, नहीं मुझे याद नहीं.
तो जहां एक तरफ सचिन को क्रिकेट का भगवान माना जाता है वहीं दूसरी तरफ कुछ दिग्गज हैं जो इस मास्टर ब्लास्टर को पहचानते भी नहीं हैं.