सचिन तेंदुलकर की टीम मुंबई इंडियन्स कल भले ही खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स से हार गयी लेकिन मास्टर ब्लास्टर ने इस मैच में 48 रन की पारी खेलकर न सिर्फ आईपीएल थ्री में ओरेंज कैप अपने पास सुरक्षित रखी बल्कि एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड भी बनाया.
तेंदुलकर ने 15 मैच में 47.53 की औसत से 618 रन बनाये जो तीन आईपीएल में एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रनसंख्या है. इससे पहले का रिकार्ड किंग्स इलेवन पंजाब के शान मार्श के नाम पर था जिन्होंने 2008 में खेले गये पहले आईपीएल में 616 रन बनाये थे. तेंदुलकर को डीएलएफ गोल्डन प्लेयर भी चुना गया.
इस बार टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने के लिये पर्पल कैप प्रज्ञान ओझा को मिली जिन्होंने 16 मैच में 21 विकेट लिये. यह आईपीएल में पहला अवसर है जबकि ओरेंज कैप और पर्पल कैप दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने हासिल की. सौरभ तिवारी को 419 रन बनाने के लिये सर्वश्रेष्ठ अंडर-23 खिलाड़ी चुना गया.