scorecardresearch
 

मैच फिक्सिंग मामले में टेनिस अंपायर और टूर्नामेंट निदेशक सस्पेंड

टेनिस इंटीग्रिटी यूनिट ने मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी के आरोप में बेलारूस के चेयर अंपायर और यूनान के एक टूर्नामेंट निदेशक को निलंबित करके उन पर जुर्माना लगाया है.

Advertisement
X
Representational image (Getty)
Representational image (Getty)

Advertisement

टेनिस ‘इंटीग्रिटी यूनिट’ ने मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी के आरोप में बेलारूस के चेयर अंपायर और यूनान के एक टूर्नामेंट निदेशक को निलंबित करके उन पर जुर्माना लगाया है. अंपायर एलेक्सी इजोटोव को तीन साल के लिए निलंबित करने के साथ गुरुवार को उन पर 10,000 डॉलर (लगभग साढ़े सात लाख रुपये) का जुर्माना लगाया गया.

इजोटोव पर भ्रष्टाचार के लिए संपर्क किए जाने की सूचना नहीं देने और दूसरे अंपायरों से इसमें शामिल होने के लिए कहने का आरोप है. टेनिस ‘इंटेग्रिटी यूनिट’ ने कहा कि 22 साल के इजोटोव नवंबर 2019 में बेलारूस के मिंस्क में आईटीएफ महिला टूर्नामेंट में चेयर अंपायर के तौर पर काम कर रहे थे, जब उन्होंने भ्रष्टाचार से जुड़े मामले के लिए संपर्क किए जाने की सूचना नहीं दी.

ये भी पढ़ें ... BCCI एसीयू ने कहा- दांडीवाल की गिरफ्तारी से भ्रष्टाचार की दुनिया में मची खलबली

Advertisement

इस मामले में टूर्नामेंट के निदेशक एंटोनिस कलिट्जकिस को 20 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया. उन पर 6,000 डॉलर (लगभग 90,000 रुपये) का जुर्माना लगाया गया है.

Advertisement
Advertisement