scorecardresearch
 

15 ग्रैंडस्लैम विजेता बॉब हेविट बच्चियों का करता था रेप और यौन शोषण

टेनिस जगत के महान खिलाड़ी और मेंस डबल्स में पूर्व ग्रैंडस्लैम चैंपियन बॉब हेविट पर दक्षिण अफ्रीका की कोर्ट में रेप और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं. ये मामले 80 के दशक की शुरुआत के हैं.

Advertisement
X
बॉब हेविट
बॉब हेविट

टेनिस जगत के महान खिलाड़ी और मेंस डबल्स में पूर्व ग्रैंडस्लैम चैंपियन बॉब हेविट पर दक्षिण अफ्रीका की कोर्ट में रेप और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं. ये मामले 80 के दशक की शुरुआत के हैं.

Advertisement

अभियोजन पक्ष ने 73 वर्षीय हेविट पर 1981 में दक्षिण अफ्रीका की सन सिटी में 16 साल से कम उम्र की लड़की से रेप का आरोप लगाया है. टेनिस हॉल ऑफ फेम के पूर्व सदस्य हेविट पर इसके अलावा जोहांसबर्ग के पूर्व में स्थित बुक्सबर्ग में 1982 में 16 से कम उम्र की एक अन्य लड़की से रेप करने का आरोप लगाया गया है.

उनके खिलाफ एक अन्य मामले में 1994 में बुक्सबर्ग में 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की का यौन उत्पीड़न का आरोप है. 15 ग्रैंडस्लैम मेंस डबल्स खिताब जीत चुके हेविट ने पहले इन आरोपों से इनकार किया था. वह खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अपने मामले की पहली सुनवाई के लिए नहीं पहुंचे लेकिन बचाव पक्ष के वकील एलविन ग्रिबेनॉव ने कहा कि हेविट ने सभी आरोपों से इनकार किया है.

Advertisement
Advertisement